सार
RBSE 10th Result 2023 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। दसवीं के इन परिणामों में धौलपुर जिले के पिपरेट गांव की रहने वाले मजदूरके बेटे कृष्णा परमार ने टॉप किया है। उसने 97.50% अंक हासिल किए हैं।
धौलपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा दसवीं के रिजल्ट में एक बार फिर राजस्थान में इतिहास रच दिया है। राजस्थान में करीब 10 जिलों में रिजल्ट में सुधार हुआ है। बीते सालों से रिजल्ट भी ज्यादा बढ़ा है। कोई स्टूडेंट किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़कर टॉपर बना है तो कोई लाखों रुपए खर्च कर हॉस्टल में। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान में एक स्टूडेंट ऐसा भी है जिसमें बिना कोई सुविधा के न केवल यह परीक्षा पास की है। बल्कि इस परीक्षा में एक नया इतिहास भी रच दिया है। जिसमें 97.50% अंक हासिल किए हैं।
राजस्थान 10वीं टॉपर कृष्णा परमार के पिता करते हैं मजदूरी
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के धौलपुर जिले के पिपरेट गांव की रहने वाले कृष्णा परमार की। जब रिजल्ट आया तो केवल उसके परिवार ही नहीं बल्कि गांव में भी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। बकायदा गांव के जनप्रतिनिधियों ने उसके घर पर जाकर जश्न भी मनाया। आपको बता दें कि कृष्णा के पिता मजदूरी का काम करते हैं। जबकि मां गृहिणी का।
कृष्णा के बड़े भाई ने भी राजस्थान 12वीं के रिजल्ट में रचा था इतिहास
कृष्णा के अलावा उसके तीन भाई बहन और है। हाल ही में उसके बड़े भाई भवानी ने 12वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट में 70 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। वही कृष्णा ने अपने टॉपर करने का श्रेय अपने घर वालों को दिया है। आपको बता दें कि कृष्णा ने अपनी पढ़ाई सरकारी स्कूल में रहकर ही पूरी की। जिस स्कूल में कृष्णा पढ़ता है उसका रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहा।
राजस्थान दसवीं टॉपर ने बताया सफलता का मंत्र
कृष्णा बताते हैं कि उन्होंने बचपन से ही अपने घर के हालात देखे थे। ऐसे में उन्होंने बचपन से ही ठान लिया था कि चाहे कुछ भी हो उन्हें अपने घर के हालातों को बदलना है बस फिर क्या था वह हर परिस्थिति में पढ़ाई करने में लगे रहे इसके बाद आज नतीजा सामने हैं उनमें राम कृष्णा बताते हैं कि भविष्य में ऐसा मुकाम हासिल करेंगे कि उनके परिवार को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़े।