सार
राजस्थान के हनुमानगढ़ में लाल चंदन तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। स्मगलर के फॉर्म हाउस से 10 करोड़ का माल बरामद कर लिया गया है।
हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से बड़ी खबर है। फिल्म पुष्पा में जिस तरह चंदन की तस्करी का खुला खेल दिखाया गया था कुछ वैसा ही मामला राजस्थान में भी सामने आया है। राजस्थान में चंदन की तस्करी का केस कभी-कभार ही देखने को मिलता है लेकिन इस बार बड़ा मामला सामने आया है। अभी तक पुलिस ने 10 करोड़ से ज्यादा का माल बरामद किया है।
90 क्विंटल 70 किलो लाल चंदन की लकड़ी बरामद
पुलिस को तस्करों से जिस तरह की जानकारी मिल रही है उस हिसाब से तो अभी माल और ज्यादा बरामद करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल हनुमानगढ़ जिले की जिले की भिरानी थाना पुलिस की टीम ने रोही बीबीपुर स्थित एक फार्म हाउस में दबिश देकर 90 क्विंटल 70 किलो अवैध लाल चंदन की लकड़िया बरामद कर मौके से आरोपी सतवीर जाट निवासी हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया है।
बीबीपुर में जगदीश खाती फार्म हाउस भंडारण
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार और शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि गुरुवार रोही बीबीपुर में जगदीश खाती फार्म हाउस में चंदन की लकड़ियों के भंडारण होने की सूचना मिली है। सूचना पर टीम गठित कर फार्म हाउस पर छापा मार फार्म हाउस के गेट पर खड़े आरोपी सतवीर जाट को गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें जानें कहां पकड़ा गया 25 करोड़ रुपये का नकली गुटखा, कौन हैं ये तस्कर
फार्म हाउस के गुप्त कमरे में रखे जाते हैं लाल चंदन
फार्म हाउस के अंदर बने गुप्त कमरे में चंदन की गीली लड़कियों के 321 नग रखे हुए थे। इस पर वन विभाग भादरा के रेंजर अश्वनी राठौड को मौके पर बुलाया गया। पूछताछ में आरोपी सतवीर ने बताया कि दीपक और उसके साथी चोरी छुपे चंदन की लड़कियां काटकर यहां लाते हैं।
कर्नाटक फॉरेस्ट और पुलिस विभाग की टीम आ रही राजस्थान
एसपी ने बताया कि लकड़ियों का वजन 90 क्विंटल 70 किलोग्राम वजन निकला। उन्होंने बताया कि चंदन की लकड़ियों की तस्करी में बड़ा गिरोह शामिल होने की संभावना है। इस संबंध में राजस्व निदेशालय जयपुर एवं कर्नाटक फॉरेस्ट/पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी जा चुकी है। कर्नाटक पुलिस की एक टीम हनुमानगढ़ जिले में आने के लिए वहां से रवाना हो गई है।