Amrit Bharat Station Scheme :भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अब राजस्थान के बालोतरा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने जा रहा है। अब यह स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी। जिससे यात्रियों का अनुभव ही बदल जाएगा।

Redeveloped of Balotra Railway Station : राजस्थान के जोधपुर मंडल के बालोतरा रेलवे स्टेशन का चेहरा अब पूरी तरह बदलने वाला है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इस स्टेशन का ₹19.09 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें अब तक लगभग 90% कार्य पूर्ण हो चुका है। यात्रियों को आने वाले दिनों में हाईटेक सुविधाएं मिलने वाली हैं, जो ट्रैवल अनुभव को पूरी तरह बदल देंगी।

क्या-क्या बन रहा है बालोतरा स्टेशन पर? 

रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, बालोतरा स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, रिटायरिंग रूम, प्रतीक्षालय, VIP कक्ष जैसी सुविधाओं का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। आधुनिक बैठने की व्यवस्था, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, वेंटिलेशन और दिव्यांगजन के लिए सुविधाएं इसमें शामिल हैं। इन सभी कार्यों का उद्देश्य यात्रियों को पहले से बेहतर, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

अमृत भारत स्टेशन योजना क्या है? 

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना का लक्ष्य देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करना है। इस योजना के तहत देशभर में 1,300 से अधिक रेलवे स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। राजस्थान में कुल 85 स्टेशन इस योजना के अंतर्गत चिन्हित किए गए हैं, जिनमें बालोतरा स्टेशन भी शामिल है। इन स्टेशनों को स्मार्ट, स्वच्छ और यात्री सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है।

बालोतरा स्टेशन की ट्रेनों और यात्री आंकड़ों पर नजर

 बालोतरा स्टेशन से हर दिन करीब 10 से 12 ट्रेनें गुजरती हैं जिनमें मलानी एक्सप्रेस, बाड़मेर–कालका एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। यह स्टेशन जोधपुर और बाड़मेर के बीच एक प्रमुख जंक्शन की भूमिका निभाता है और आसपास के औद्योगिक क्षेत्र तथा कस्बों के यात्रियों की बड़ी संख्या यहीं से यात्रा करती है। अनुमानतः यहां से हर दिन सैकड़ों यात्री सफर करते हैं, जिनके लिए ये अपग्रेड सुविधाएं एक बड़ा बदलाव साबित होंगी।

राजस्थान को क्या होगा इससे फायदा? 

रेलवे प्रशासन का कहना है कि बाकी कार्यों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और स्टेशन का नया स्वरूप यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे न केवल स्थानीय लोगों को फायदा होगा, बल्कि राजस्थान के रेलवे नेटवर्क में भी गुणवत्ता और सुविधा की नई मिसाल कायम होगी।