सार

सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए वीडियो बना रहे दो युवकों के कारण शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है।

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां तेज रफ्तार के चलते हुई दो गाड़ियों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो युवक तो वह है जो मरने के पहले 130 की स्पीड में गाड़ी को दौड़ा रहे थे और सोशल मीडिया पर शराब पीते हुए वीडियो बना रहे थे। जबकि अन्य दो मरने वाले मां - बेटे हैं। जो अपना घर चलाने के लिए जैसलमेर आए थे। अब चारों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

नाकाबंदी तोड़कर फरार हुए थे युवक

पूरी घटना देर रात जैसलमेर के देवीकोट कस्बे की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि जैसलमेर से बाड़मेर की तरफ एक तेज रफ्तार गाड़ी जा रही है। पुलिस ने उसे गाड़ी को रुकवाने के लिए देवीकोट तिराहे के पास नाकाबंदी भी करवाई लेकिन गाड़ी में बैठे चारों युवक नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए।

पिकअप को मारी जोरदार टक्कर

जिन्होंने गांव की मुख्य सड़क पर एक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसमें पिकअप गाड़ी में सवार मेनकला और उसके बेटे मनीष की मौत हो गई। वही तेज रफ्तार से दौड़ रही गाड़ी में बैठे दो युवकों की भी मौत हो गई। जिनमें रोशन और आकल की मौत हो गई। दोनों युवक गाड़ी में आगे की तरफ बैठे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील

हालांकि उनके दो अन्य साथी और पिकअप गाड़ी में बैठे दो नाबालिग बच्चे भी घटना में घायल हुए लेकिन उनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। वहीं युवकों ने जो रील बनाई थी वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।