सार
नीमकाथाना की अन्नपूर्णा शर्मा ने RJS भर्ती परीक्षा में 73वीं रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया। उनके परिवार में छह बेटियां पहले से ही सरकारी सेवा में हैं, जो पूरे क्षेत्र में मिसाल बनी हैं।
नीमकाथाना। हाल ही में राजस्थान में जारी हुए RJS भर्ती परीक्षा रिजल्ट में नीमकाथाना जिले के सिरोही क्षेत्र की रहने वाली अन्नपूर्णा शर्मा भी पास हुई है। उन्हें इस परीक्षा में 73 वीं रैंक मिली है। दूसरे अटेम्प्ट में ही उन्हें यह सफलता मिल गई। जिसके बाद उनका नाम काफी चर्चा में है, क्योंकि उनके घर में वह अकेली नहीं बल्कि 6 लड़कियां वर्तमान में सरकारी नौकरी में है।
रिटायर्ड तहसीलदार पिता की सबसे छोटी बेटी ने भी किया नाम रौशन
अन्नपूर्णा के चाचा निरंजन बताते हैं कि छह बहनों में सबसे छोटी अन्नपूर्णा दूसरी बेटी है जो ज्यूडिशरी फील्ड में नौकरी हासिल की है। अन्नपूर्णा की बड़ी बहन करुणा शर्मा भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर नौकरी कर रही है। अन्नपूर्णा के पिता का नाम गजानंद शर्मा है, जो कि रिटायर्ड तहसीलदार है। उनके 6 बेटी और एक बेटा है। सभी बेटियों के सेलेक्शन से पूरा परिवार खुशी है।
6 बेटियाें को मिली नौकरी, इकलौता बेटा भी कर रहा तैयारी
वर्तमान समय में सबसे बड़ी बेटी वीणा शर्मा पुस्तकालय अध्यक्ष, डॉ रेनू शर्मा प्रिंसिपल,अरुणा शर्मा सहायक श्रम आयुक्त, करुणा शर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रेरणा शर्मा लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है। वही बेटा सबसे छोटा है, जो वर्तमान में राजस्थान प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहा है। पिता का कहना है कि बेटियों की मेहनत रंग लाई है।
सभी बच्चाें ने गांव में रहकर पूरी की प्रारंभिक शिक्षा
परिवार में केवल अन्नपूर्णा ही नहीं बल्कि सभी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में रहकर ही पूरी की और इसके बाद आगे पढ़ने के लिए दूसरे शहरों में गए। लेकिन आज भी इनका गांव से जुड़ाव है। जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो सभी गांव आते हैं। अपने इस मुकाम को हासिल करने को लेकर अन्नपूर्णा रहती है कि परिवार में हमेशा से पढ़ाई का माहौल रहा। इसी का परिणाम है कि आज दूसरे अटेम्प्ट में ही मुझे सफलता मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें...
वर्दी शर्मसार: किशोर को थाने में पिलाया पेशाब,प्राईवेट पार्ट में..वजह सिर्फ इतनी
3 साल बाद गिरफ्त में आई ये चश्मे वाली लड़की...एक गलती और बन गई थी मोस्ट वांटेड