सार

कहते हैं जिसका कोई नहीं उसका खुदा होता है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बागी नेताओं के साथ कहावत कुछ अलग हो गई है। दोनों पार्टियों के कुल 6 बागी नेताओं को हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी टिकट दिया है।

जयपुर। चुनाव करीब आते ही रूठना, मनाना, नाराज होना, बागी हो जाना ये आम बात होती है। ये तो सभी प्रदेश में होता है और राजस्थान में भी हो रहा है, लेकिन हमेशा की तुलना में इस बार ये ज्यादा हो रहा है। कांग्रेस और बीजेपी से टिकट कटने वाले नेता धड़ाधड़ पार्टियों बदल रहे हैं और जो नेता इन दोनों पार्टियों में नहीं जा सकते उनके लिए तीसरा ऑप्शन खुला है। वह है हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी। इस बार बेनीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी के कई बागी नेता अपनी तरफ करने के साथ पार्टी से टिकट भी दिया है।

बेनीवाल ने चार लिस्ट में चालीस नेताओं को दिया टिकट
हनुमान बेनीवाल की पार्टी रालोपा ने अब तक चार लिस्ट निकाली है और चालीस से भी ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है। आगामी दो दिन में दो और लिस्ट निकालने की बात सामने आ रही है। चर्चा है कि अभी भी उनके पक्ष में कांगेस और बीजेपी के कई बागी नेता हैं। इन नेताओं से चर्चा का दौर जारी है।

पढ़ें राजस्थान के चुनावी रण में भाजपा ने उतारे दो युवा महंत, देखें कौन कितना धनवान

रालोपा ने दूसरी पार्टियों के 6 बागी नेताओं को दिया टिकट
पिछले कुछ दिनों में बेनीवाल की पार्टी रालोपा ने छह नेताओं को टिकट दे दिया है जो कांग्रेस और बीजेपी छोड़ कर आरएलपी में शामिल हुए हैं। इनमें बीएल भाटी जायल से उम्मीदर हैं, वे कुछ दिन पहले भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे।  

पढ़ें Rajasthan Election 2023: महेश जोशी की सीट से आरआर तिवाड़ी ने भरा नामांकन, नाराज समर्थक धरने पर बैठे

दूसरा नाम आनंदीराम का है। वे कपासन से उम्मीदरवार हैं। वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं और पार्टी के सीनियर नेता भी थे। उन्होंने भी कांग्रेस का साथ छोड़कर बेनीवाल की पार्टी रालोपा ज्वाइन कर लिया है।

प्रहलाद नारायण बैरवा और हनुमान प्रसाद बैरवा
तीसरा नाम प्रहलाद नारायण बैरवा का है। बैरवा टोंक के निवाई से उम्मीदवार बनाए गए हैं। वे कांग्रेस के सीनियर लीडर रह चुके हैं। चौथ नाम हनुमान प्रसाद बैरवा हैं। पेशे से वकील हैं और अब दूदू से रालोपा के उम्मीदवार हैं। वे भाजपा के सीनियर लीडर रह चुके हैं। 

पुष्कर से अशोक सिंह रावत को टिकट
पांचवा नाम अशोक सिंह रावत का है जो पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और यहां तक कि प्रधान पद पर भी रह चुके हैं। इसी तरह से छठे नेता हैं सचिन कुमार सांखला, जो अजमेर के मसूदा से उम्मीदरवार हैं। वे कांगेस में बड़े नेता रह चुके हैं। एक नाम डॉक्टर विक्रम सिंह गुर्जर का भी है जो देवली, उनियारा टोंक से प्रत्याशी हैं और वे पूर्व कांग्रेसी नेता भी हैं।