सार
चार्टर्ड अकाउंटेंट के रिजल्ट में जयपुर के रोहन और प्रियांशी ने राजस्थान का नाम रोशन कर दिया है। देश में रोहन ने पांचवां और प्रियांशी ने 13 वां स्थान हासिल किया है।
जयपुर. ICAI यानी द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया का फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह परीक्षा 2024 में में हुई थी। दोनों परीक्षाओं में देशभर से छात्र शामिल हुए थे। CA परीक्षा में राजधानी जयपुर के रहने वाले रोहन गर्ग ने पांचवें रैंक हासिल की है। रोहन की मां पेशे से नर्स है और रोहन खुद यूट्यूबर हैं। लेकिन CA की पढ़ाई के लिए उन्होंने हर दिन 10 घंटे तक लगातार मेहनत की और इसी का परिणाम अब इस सफलता के साथ सामने आया है। वहीं जयपुर की ही रहने वाली प्रियांशी इंटरमीडिएट में 13 वां स्थान हासिल कर सकी है ।
यूटयूब पर किया खुलासा
सीए फाइनल परीक्षा में देशभर से 7122 छात्रों ने परीक्षा क्लियर की है। उनमें जयपुर के रोहन ने 78 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 600 में से 473 अंक में लेकर आए हैं। रोहन ने बताया कि उनका खुद का यूट्यूब चैनल है। जिसमें वह बच्चों को सीए से जुड़ी हुई जानकारी और टिप्स देते हैं। जब रिजल्ट आया तो खुद ने भी यूट्यूब पर आकर ही इसका खुलासा किया ।
यह भी पढ़ें : मर्जी से संबंध बनाकर किया बलात्कार का केस, हाईकोर्ट ने कर दिया खारिज
गुजरात में रहकर की पढ़ाई
रोहन ने बताया कक्षा 12 तक उसने गुजरात में रहकर नाना नानी के पास पढ़ाई की थी। लेकिन उसके बाद वह जयपुर आ गए। जयपुर में वह अपनी मां के साथ रह रहे हैं। मां प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स हैं। रोहन के पिता नहीं है। परिवार की आर्थिक हालत भी इतने अच्छे नहीं है। रोहन का कहना है खुद का खर्च निकालने के लिए यूट्यूब चैनल चालू किया। उसमें सीए संबंधित जानकारियां देना शुरू किया। इस चैनल के करीब 11000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
यह भी पढ़ें : आगरा का अनोखा केसः 'मदहोश' बीवी पति को बनाकर देती है पैग, अब यहां तक पहुंच गई बात...