सार

पुलिसवालों की छवि ऐसी बन चुकी है कि कोई उनकी तारीफ नहीं करता। लेकिन राजस्थान के जोधपुर में रेलवे पुलिस के एक एसआई और कांस्टेबल ने देवदूत बनकर जो एक युवक को मौत के मुंह से बचाया, उनकी लोग तारीफ कर रहे हैं। आप भी इनकी बहादुरी का वीडियो देख सकते हैं।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फंसकर आगे की तरफ घसीटता जा रहा था। जब यह सब कुछ वहां ड्यूटी कर रहे रेलवे पुलिसकर्मी ने देखा तो उसने तुरंत अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की जान बचा ली। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

चलती ट्रेन में लगा दी छलांग

पूरी घटना स्टेशन की प्लेटफार्म एक की है। हरिद्वार स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म 1 से रवाना हुई थी। इसी दौरान गुवाहाटी का रहने वाला शिव दिल्ली जाने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने के लिए पहले तो दौड़ा और फिर उसने ट्रेन में छलांग लगाकर चढ़ने का प्रयास किया लेकिन वह फंस गया और ट्रेन के साथ घसीटता चला गया। ऐसे में वहां मौजूद रेलवे पुलिस के एएसआई अजीज और कांस्टेबल सुआ युवक के लिए बने प्राण रक्षक...

जब चीते की तरह ट्रेन की तरफ दौड़े पुलिसवाले

एसआई और कांस्टेबल तुरंत चीते की तरह ट्रेन की तरफ दौड़े और भागते हुए युवक को पकड़ लिया और फिर उसे अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल युवक ठीक है, उसे हल्की-फुल्की चोटें आई हुई हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

वीडियो में देखिए जब पुलिस वाले बने देवदूत