सार
राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। अभी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और मामला आ गया। अब पीटीआई एक्जाम को रद्द कर दिया गया है।
जयपुर. राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का मामला अभी थमा नहीं की एक और भर्ती परीक्षा में नकल और फर्जी डॉक्यूमेंट का मामला सामने आ गया है । परीक्षा करवाने वाली सरकारी एजेंसी ने 60 से ज्यादा पीटीआई को अपात्र घोषित कर दिया है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनमें से कुछ ने फर्जी डॉक्यूमेंट दिए थे , कुछ ने अन्य गलत तरीकों से सरकारी नौकरी पा ली थी । अब उन्हें बाहर कर दिया गया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सामने आया सच
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा है कि पीटीआई भर्ती परीक्षा में 61 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। उनके नाम मेरिट लिस्ट में थे, लेकिन उस लिस्ट को रिव्यू किया जा रहा है , उसमें दूसरे नाम जोड़े जा रहे हैं।
राजस्थान के 40 सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दो सरकारी एजेंसियां सरकारी भर्ती परीक्षाएं कराती है। पहली एजेंसी आरपीएससी है, जिसने पिछले दिनों सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा कराई थी। लेकिन इस परीक्षा में नकल का भांडा फूट गया है और करीब 40 सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार किया जा चुके हैं । इनमें से 15 के खिलाफ केस शुरू हो गया है , बाकी 25 को आज हिरासत में लिया गया है। दूसरी एजेंसी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड है। चयन बोर्ड ने पिछले दिनों पीटीआई भर्ती परीक्षा कराई थी , लेकिन उसमें भी धांधली सामने आई है।