सार
सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने के बाद टोंक पहुंचे सचिन पायलट का समर्थकों ने स्वागत किया। इस दौरान पायलट ने नाम न लेते हुए फिर से सीएम गहलोत पर निशाना साधा।
टोंक। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहुत की कम समय अब बचा हुआ है। सभी दल अपनी तैयारी में जुट गए हैं। राजस्थान की कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल कर पायलट गुट का जोश और बढ़ा दिया है।
टोंक में पायलट के दौरे से कार्यकर्ता उत्साहित
टोंक विधायक सचिन पायलट सीडब्ल्यूसी में मेंबर बनते ही जिले में फिर से सक्रिय हो गए हैं। जिले में विकास कार्यों का उद्घाटन करने पायलट पहुंचे तो समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में समर्थकों ने सचिन पायलट का फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके नाम के नारे लगाए। पायलट ने भी लोगों के बीच जाकर उनसे बात कर हाल जाना।
पढ़ें आखिर क्यों पायलट को पार्टी ने बनाया CWC मेंबर, जानें क्या है वजह
भाजपा के दो नेताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई
टोंक में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पायलट ने भाजपा के दो नेताओं को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई। पंचायत समिति सदस्य जगदीश चौधरी और भाजपा ईकाई अध्यक्ष लादूराम भडाना ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सीएम गहलोत पर फिर बोला हमला
इस दौरान पायलट ने फिर से नाम न लेते हुए सीएम गहलोत पर हमला बोला। पायलट ने समर्थकों के बीच कहा कि मेरे खिलाफ साजिशें रची गईं. काफी अपमान भी किया गया, लेकिन मैंने शांति से इसका जवाब दिया। इसे कभी मेरी कमजोरी न समझें। मैं हर सवाल का जवाब देने में सक्षम हूं। विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट करीब 50 हजार वोटों से विजयी हुए थे।
साफा पहना तो समर्थकों ने लगाए नारे
टोंक पहुंचे सचिन पायलट मंच पर पहुंचे तो समर्थकों ने साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। साफा पहनते ही हजारों की संख्या में जुटे समर्थकों ने पायलट जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। महज 40 सेकेंड की नारेबाजी में ही मानों सभा का पूरा समा बंध गया।