सार

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गुरुवार को जन संघर्ष यात्रा की शुरुआत कर दी। वह 44 डिग्री तापमान और चिलचिलाती धूप में पैदल यात्रा निकाल रहे हैं। पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

जयपुर. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी यात्रा में हैं। दिन में जिस समय सबसे ज्यादा तापमान होता है उस समय वे अपनी यात्रा शुरू करते हैं। अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हुई यात्रा का आज तीसरा दिन हैं। देर रात यात्रा जयपुर जिले की सीमा में प्रवेश कर चुकी है। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक हैं। दो दिन तक जारी रही यात्रा में सचिन पायलट ने किसी तरह का विवादित बयान नहीं दिया है। उनका कहना है कि जन संघर्ष है और जनता ही सब कुछ है, यह सब जारी रहने वाला है आगे तक....।

अजमेर से रवाना होकर जयपुर आ रहे सचिन पायलट

दरअसल सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा निकाल रहे हैं। अजमेर से रवाना होकर जयपुर आ रहे हैं। इस बीच पायलट ने कहा कि अगर किसी मुद्दे के साथ जनता है और वह मुद्दा मैं लीड कर रहा हूं तो समझ जाइए कि मैं सहीं रास्ते पर हूं। इस मुद्दे पर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और यही चाहिए। हमारी सरकार आने के बाद भी भष्टाचार के खिलाफ उस तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए। पेपर लीक मामले को लेकर भी पायलट ने सरकार को घेरा और कहा कि सरकार की लापरवाही कहीं न कहीं तो है ही।

अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन क्यों कर रहे पायलट

अब बात पायलट के उपर होने वाले एक्शन की..... एक महीने में ही दो बार वे अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में आ चुके हैं। ऐसे में अब उनके खिलाफ एक्शन की भी चर्चा चल रही है। सब कुछ दिल्ली से होना बताया जा रहा है। इस बारे में प्रदेश प्रभारी रंधावा कह चुके हैं कि यह सब जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे के सामने रख दी गई है, वे जैसे ही कर्नाटक चुनाव परिणाम से फ्री होते हैं, वे ही इस बारे में अपना पक्ष रखेंगे। इस बीच पायलट की यात्रा जयपुर जिले की सीमा पर स्थित दूदू इलाके में पहुंच चुकी है। आज शाम दूदू इलाके से आगे की यात्रा की जाएगी।

देखिए सचिन पायलट की यात्रा का वीडियो