सार
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ शुरू किया धरना अब शाम चार बजे करीब खत्म कर दिया है। इस दौरान पायलट ने मीडिया से बात करते हुए अपन दर्द बयां किया है।
जयपुर. सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सचिन पायलट का अनशन जारी रहा । इस दौरान उन्होंने कुछ भी नहीं बोला और शांत बैठे रहे । अनशन खत्म होने पर उन्होंने अपनी गाड़ी पर खड़े होकर 7 जिलों से आई भीड़ का हाथ जोड़कर एवं हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उसके बाद मीडिया के सामने भी अपना पक्ष रखा। मीडिया की मौजूदगी में सचिन ने कहा कि पार्टी ने मुझे 22 साल में जो जिम्मेदारियां दी है, वह मैं निभाता आ रहा हूं और आगे भी निभाता रहूंगा। मेरी लड़ाई भ्रष्टाचार के लिए है और वह जारी रहेगी।
पायलट ने विपक्ष पर भी किया हमला
- अनशन के बाद सचिन बोले कि, विपक्ष में रहते हुए हमने आंदोलन किया। 4 साल में कार्रवाई की उम्मीद थी, किंतु नही हुई। लेकिन उम्मीद करता हूं, कार्रवाई होगी -
रंधावा जी कुछ महीने पहले प्रभारी बने हैं वो कया जाने
- कांग्रेस प्रभारी रंधावा के वक्तव्य पर बोले पायलट कि रंधावा जी कुछ महीने पहले प्रभारी बने हैं। जब पत्र लिखा तब अजय माकन प्रभारी थे। उन्हें सभी पत्रों की जानकारी दी गई थी। हमने बीजेपी के करप्शन को हर राज्य में उजागर किया है। ऐसे में उम्मीद है, कि दीमक की तरह खोखला करने वाले करप्शन को खत्म करेंगे ।
मेरा मुद्दा पब्लिक में है, नया नही है
- अनशन के बाद सचिन पायलट बोले-22 साल से जो दायित्व मिला, वह पूरा किया। मेरा मुद्दा पब्लिक में है, नया नही है। दो बार पत्र लिखा मैंने, लेकिन कार्रवाई नही हुई।
वीडियो में सुनिए भावुक होकर क्या बोले सचिन पायलट