सार

राजस्थान के सरदारशहर के हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर 3 दिसंबर, 2024 की रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कैंटर और टाटा सफारी की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर।

सरदारशहर। 3 दिसंबर 2024 की रात सरदारशहर के हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बुकनसर फांटा के पास हुआ, जब एक कैंटर और टाटा सफारी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में टाटा सफारी में सवार 6 लोगों में से 5 की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे में कैंटर चालक को भी गंभीर चोटें आईं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को रेफर किया गया बीकानेर

हादसे के बाद सरदारशहर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बीकानेर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य एक का इलाज सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में जारी है।

मृतकों में कौन-कौन है शामिल?

मृतकों में राणासर बिकान निवासी कमलेश (26), डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी नंदलाल (23), राकेश (25), राजासर बिकान के पवन (33), और सीकर निवासी धनराज शामिल हैं। दुर्घटना के बाद शवों को मोर्चरी में रखा गया, जहां 4 शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में और एक शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भेजा गया। घायल व्यक्ति डूंगरगढ़ के रीड़ी निवासी रामलाल (25) का इलाज बीकानेर में हो रहा है।

क्रेन की मदद से टाटा सफारी तोड़कर निकाले गए शव

हादसे की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी अरविंद कुमार भारद्वाज और डीएसपी रामेश्वर लाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, जबकि स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान की है। पुलिस ने बताया टक्कर इतनी जबरदस्त ही की टाटा सफारी पूरी तरह पिचक गई थी, उसमें सवार लोगों को निकालने के लिए क्रेन की मदद से टाटा सफारी को तोड़ा गया और उसके बाद उसमें से 5 लाशें निकाली गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल था उसका इलाज चल रहा है।