सार
सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाना गा रहे एक युवक की बुधवार को चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन जीआरपी पुलिस ने कोटा जिले से जमुना शंकर नाम के एक आरोपी को अरेस्ट किया है।जांच में पता चला है कि हत्या का कारण गाना गाने को लेकर हुआ विवाद था। घटना के दौरान आरोपी का एटीएम वहीं गिर गया था, जिससे उसकी पहचान हुई और पुलिस आरोपी तक पहुंची।
एक-दूसरे को नहीं जानते आरोपी और मृतक
जानकारी के अनुसार- आरोपी और मृतक एक-दूसरे को नहीं जानते थे। दोनों बुधवार सवेरे चौथ का बरवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान जमुना शंकर एक थड़ी के नजदीक खड़ा था और अपना मोबाइल फोन देख रहा था। तभी उसके नजदीक एक युवक आया और वहां खड़ा होकर गाना गाने लगा। जमुना शंकर वहां से हट गया और दूरी जगह चला गया। गाना गाता हुआ युवक वहां भी आ पहुंचा तो दोनाें के बीच विवाद हो गया।
लोगों ने भगाया तो दूसरी जगह जाकर की लड़ाई-फिर हत्या
लोगों ने दोनों को समझाकर वहां से हटा दिया। उसके बाद जमुना शंकर के नजदीक आकर वह युवक फिर से गाना गाने लगा। जिससे आरोपी भड़क गया और उसने जेब से चाकू निकाला और युवक के सीने में सात से आठ बार चाकू से वार किए। वह वहीं नीचे गिर गया, तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई। उसकी मौत होने के बाद जमुना शंकर वहां से भाग गया। लेकिन भागते हुए उसका एटीएम कार्ड वहां गिर गया। इसी की मदद से पुलिस कल रात कोटा पहुंची और उसे अरेस्ट कर लिया।
यह भी पढ़ें : यहां एक मर्द करता है दो शादियां, पहली बीवी खुद लेकर जाती है पति की बारात