सार
राजस्थान के गंगापुर सिटी में बोरवेल में बच्चा नहीं 26 साल की महिला गिर गई। एसपी से लेकर कलेक्टर तक पहुंच गए। लेकिन महिला को बचा नहीं सके…बोरवेल में ही युवती ने दम तोड़ दिया।
सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। अक्सर आपने सुना होगा कि पानी के लिए खोदे गए बोरवेल में बच्चे गिर गए और उनको काफी प्रयासों के बाद बचाने की कोशिशें भी की गई। लेकिन गंगापुर सिटी में बोरवेल में बच्चा नहीं 26 साल की महिला गिर गई। उसे बचाने के लिए 11 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन बात नहीं बनी। अब बॉडी निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया जा रहा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गंगापुर सिटी के बैरवा की ढाणी का है मामला
दरअसल बैरवा की ढाणी, गंगापुर सिटी इलाके में रहने वाली मोना बाई के साथ यह घटना घटित हुई है। मोना बाई के परिवार के सदस्यों ने पानी के लिए घर के पीछे ही खेत के पास बोरवेला खोदा था। करीब एक महीने पहले इसे खोदा गया था, लेकिन करीब सौ फीट गहराई तक भी पानी की एक बूंद नहीं मिली। तो उसे और खोदना बंद कर दिया गया लेकिन उसे भरा नहीं गया।
बोरवेल में ही महिला की मौत
मंगलवार रात मोना बाई अपने कमरे से बाहर निकली और खेत की तरफ शौच के लिए गई। वहां पर बोरवेल में पैर चला गया और वह सीधी नीचे गिर गई। मोना को तलाश कर रहे परिवार को इसकी जानकारी बुधवार सवेरे मिली। उसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। बुधवार शाम करीब छह बजे से रेस्क्यू किया गया, लेकिन आज तड़के चार बजे तक भी बात नहीं बनी। इस बीच मोना की जान चली गई।
कलेक्टर हरीराम मीणा ने बताई पूरी कहानी
उसके बाद रेस्क्यू बंद कर दिया गया है और अब शव निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। मौके पर मौजूद कलेक्टर हरीराम मीणा ने बताया कि पीछे मकान और उपर हाईटेंशन लाइन होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी आ रही है। अब शव निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। रेस्क्यू करने वाली टीम का कहना है कि बोरवेल में इतने बड़े इंसान के गिरने के मामले बेहद कम होते हैं।