सार
राजस्थान की बाघों की नगरी यानि सवाई माधोपुर स्थित रणथंबौर नेशनल पार्क में बाघिन रिद्धि का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रिद्धि ने चीतल, हिरण या अन्य किसी जमीन के शिकार को छोड़कर पानी में रहने वाले जीव का शिकार किया। देखिए हटिंग का वीडियो।
सवाई माधोपुर (sawai madhopur news). राजस्थान के नेशनल पार्क यानी रणथंबोर अभ्यारण को पूरे देश में यहां के बाघ और बाघिन के लिए जाना जाता है। हमने कई वीडियो देखे हैं जिनमें यहां के बाघ और बाघिन हिरण सहित अन्य कई वन्यजीवों का शिकार करते हैं। कई बार इनके टेरिटरी के वीडियो भी सामने आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कोई बाघ या बाघिन कछुए का शिकार करता है।
बाघिन ने कछुए को बनाया अपना शिकार
इस नेशनल पार्क में ऐसा हुआ है। जहां एक बाघिन ने कछुए का शिकार किया है। दरअसल मामला रणथंबोर नेशनल पार्क के जो नंबर 3 का है। जहां बाघिन रिद्धि अपनी प्यास बुझाने के लिए तालाब की तरफ आई हुई थी। इसी दौरान उसे तालाब के किनारे एक कछुआ चलता हुआ दिखाई दिया। रिद्धि ने भूख के मारे तुरंत उस पर धावा बोल दिया और उसे अपने जबड़े में फंसा कर आगे की तरफ चल दी। हालांकि इस दौरान वहां सफारी चल रही थी। ऐसे में एक जिप्सी गाड़ी में बैठे पर्यटकों ने अपने कैमरे में इस को कैद कर लिया जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
परिवार के सदस्य जैसे बाघ-बाघिन को दिए गए है नाम
आपको बता दें कि राजस्थान का रणथंबोर नेशनल पार्क ही एक ऐसा इकलौता नेशनल पार्क है जहां बाघ और बाघिन को ठीक उसी तरह नाम दिए गए हैं जैसे हम परिवार में किसी सदस्य को देते हैं। यहां की बाघ और बाघिन के नाम रिद्धि,सिद्धि,विनायक। एक्सपर्ट्स की माने तो गर्मियों के मौसम में भूख और प्यास ज्यादा लगने के कारण बाघ और बाघिन वन्य जीवों का शिकार ज्यादा करते हैं। वही प्यास लगने पर केवल यह सुबह और शाम के समय ही तालाब और अन्य जल स्रोतों पर पानी पीने के लिए आते हैं।
इसे भी पढ़े- Hunt VIDEO:रणथंबौर घूमने आए पर्यटकों का रिद्धी ने खास बना दिया दिन, बाघिन के शिकार करने का नजारा देख हुए रोमांचित