सार

पाकिस्तान में हालत बुरे चल रहे हैं, लोग भुखमरी की कगार पर हैं, इतना ही नहीं वहां के पीएम इमरान खान तक गिरफ्तार हो चुके हैं। इतना सब होने के बावजूद भी उसकी नापाक हरकतें जारी हैं। जो राजस्थान के गंगानगर बॉर्डर पर देखने को मिली हैं।

गंगानगर. पाकिस्तान बर्बाद हो रहा है.....। भूखों मरने की नौबत है, प्रधानमंत्री तक गिरफ्तार हो चुके हैं एक बार..। लेकिन उसके बाद भी पाकिस्तान है कि मानता नहीं। पाकिस्तान की काली करतूत रात के अंधेरे में भी खुलकर सामने आ गई है। पाकिस्तान ने रात के अंधेरे में राजस्थान के जरिए भारत की सीमा में घुसकर जो गंदी हरकत की है उसे सीमा पर लगी हमारी बीएसएएफ ने नाकाम कर दिया है। मामला देर रात का है और इस मामले में आज बीएसएफ के अधिकारियों ने खुलासा किया है।

राजस्थान के गंगागनर बॉर्डर पर पाक की नापाक करतूत

दरअसल, पाकिस्तान का बड़ा हिस्सा राजस्थान की सीमा से लगता है। राजस्थान और पाकिस्तान की सीमा पर श्रीगंगानगर जिला भी स्थित है। गंगानगर जिले का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान से लगता है और सीमा पर अधिकतर ग्रामीण और खेती खलिहान का इलाका है। बताया जा रहा है कि देर रात पाकिस्तान की ओर से कुछ लाइट चमकती हुई दिखी और वह गंगागनर जिले की ओर आती दिखाई दी। उसके बाद उसने कुछ पैकेट नीचे फेंका और वह चमकती रोशनी फिर से पाकिस्तान की ओर जाने लगी।

ड्रोन कैमरे से सामने आई पाकिस्तान की घिनौनी हरकत

बीएसएफ की टुकड़ी ने इसे देखा तो वार्निंग देने के बाद फायरिंग कर दी। पता चला कि वह रोशनी एक ड्रोन कैमरे की थी जो तस्करी कर रहा था। उसने गंगानगर जिले के बीओपी नेमीचंद केडी 23 गांव में नशे का सामान फेंका। करीब पांच से छह किलो हेरोइन का पैकेट फेंका गया। आज तड़के इसे बरामद कर अधिकारियों तक पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि यह ए कैटेगिरी की हेरोइन है और उसकी कीमत करीब पच्चीस से तीस लाख रुपए है। राजस्थान और पंजाब के नशा माफिया तक यह माल पहुंचाना जाना था।