सार

राजस्थान में जोधपुर के धुलंडी के दिन दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पिता के दोस्त ने 4 महीने की बच्ची के साथ की दरिंदगी। आरोपी पोर्न वीडियो देखने का आदि था।

जोधपुर. राजस्थान के लोग शुक्रवार को धुलंडी के पर्व पर जहां जश्न में डूबे हुए थे। वहीं राजस्थान के जोधपुर जिले में एक चार महीने की मासूम से दरिंदगी हुई। हैवानियत करने वाला कोई और नहीं बल्कि मासूम के पिता का ही दोस्त था। जो पोर्न वीडियो देखने का आदि था। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। वहीं मासूम बच्ची अस्पताल में एडमिट है।

पूरी घटना जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र की

जोधपुर पुलिस के अनुसार पूरी घटना जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र की है। यहीं पर मासूम बच्ची का पिता चूना भट्टे पर काम करता है। उसके साथ एक अन्य युवक भी नौकरी कर रहा था। धुलंडी के पर्व पर नौकरी की छुट्टी थी। इसलिए दोनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। जैसे ही आरोपी को मासूम अकेली दिखाई दी तो उसने उसके साथ दरिंदगी की।

बच्ची के माता-पिता गए थे पड़ोसी के घर

मासूम बच्ची का पिता और आरोपी झोपड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। मासूम की मां पड़ोस में गई हुई थी। पिता भी साइड हुआ तो इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। जब मासूम बच्ची की रोने की आवाज आई तो माता और पिता वहां पहुंचे। फिर उन्हें पूरी वारदात का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया।

जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही मासूम

वहीं घटना के बाद परिजन बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। जिसके बाद अस्पताल में उसे एडमिट कर लिया गया है। बच्ची अभी डॉक्टर की देखरेख में है। उम्र छोटी होने के चलते डॉक्टर उसे कुछ समय तक ऑब्जर्वेशन में रखेंगे। जिससे कि उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।