सार
राजस्थान के जयपुर शहर से शॉक कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 3.50 लाख रुपए देकर अपनी दुल्हन लाया लेकिन उस नई नवेली ब्राइड ने 7 दिन में ऐसा कांड कर दिया की शादी करने के बाद भी कुंवारा रह गया दूल्हा। अब पुलिस थाने के लगा रहा चक्कर।
जयपुर (jaipur News). जब कोई नई नवेली दुल्हन घर पर आती है तो उसकी खूब आवभगत की जाती है। इस आवभगत में ससुराल वाले बहू को न जाने क्या-क्या उपहार देते हैं लेकिन राजस्थान में एक परिवार को 7 दिन के लिए घर आई दुल्हन 18 लाख रुपए की पड़ गई। इतना ही नहीं 7 दिन बाद अब दुल्हन का कोई अता-पता नहीं है। दूल्हा अब पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है।
जयपुर में नई नवेली दुल्हन ससुरालवालों को लगा गई लाखों का चूना
मामला राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर का है। दरअसल यहां के रहने वाले एक 30 साल के लड़के ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि 23 जून को उसकी शादी हुई थी। लेकिन 1 जुलाई के बाद से उसकी पत्नी का कोई अता-पता नहीं है वही घर में रखे लाखों रुपए के जेवरात भी गायब है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा पीड़ित दूल्हा, कर रहा एक ही विनती
आपको बता दें कि एजेंटों ने जयपुर के विश्वकर्मा इलाके के रहने वाले रामलाल की शादी पश्चिम बंगाल में सुष्मिता नाम की लड़की से करवा दी। शादी के लिए परिवार ने दलालों को करीब 3.50 लाख रुपए भी दिए। 7 दिन तक तो ससुराल में रही। इस दौरान वह ससुराल में बाकी सदस्यों से अच्छी घुलमिल गई। लेकिन 1 जुलाई की रात के बाद से सुष्मिता का कोई भी अता-पता नहीं है। जब परिवार वालों ने घर में देखा तो लाखों रुपए के जेवरात और नकदी भी गायब मिली। परिवार के मुताबिक उन्होंने लोन लेकर यह शादी की थी लेकिन उन्हें पता नहीं था कि पत्नी इस तरह से भाग जाएगी। फिलहाल पुलिस ने दुल्हन और शादी करवाने वाले दलालों के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि राजस्थान में लुटेरी दुल्हन का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि राजस्थान में हर साल ऐसे करीब 75 से 100 केस दर्ज होते हैं जिनमें लोग दूसरे राज्यों से शादी करके दुल्हन लाते हैं इसके बदले वह मोटी रकम तक चुकाते हैं। लेकिन शादी होने के बाद दुल्हन महज 1 सप्ताह के अंदर ससुराल से लाखों रुपए की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती है। केवल 10 प्रतिशत मामले ही ऐसे होते हैं जिनमें गिरफ्तारी हो पाती है।