सार
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र में पिछले महीने 17 नवंबर को खेडासा नाले के पास झाड़ियों में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो मृतका का प्रेमी निकला। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने महिला को मेला घूमने बुलाया थाए जहां दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी। उसके बाद लाश को घसीटता हुआ एक नाले में फेंक दिया और वहां से चला गया।
प्रेमिका को इस तरह दी थी भयानक मौत
चितरी थाना क्षेत्र के खेडासा नाले के पास 17 नवंबर को झाड़ियों के नजदीक नाले में एक महिला का शव बुरी अवस्था में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। उसके अलावा उसे काफी ज्यादा टॉर्चर किया गया था पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और महिला के कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले। जांच के दौरान महिला के कॉल रिकॉर्ड्स ने अहम सुराग दिए। इनसे सोहन वडली निवासी अमृतलाल उर्फ अंबालाल रोत का नाम सामने आया। पुलिस ने अमृतलाल को डिटेन कर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की।
सिर्फ प्रेमी को पसंद नहीं थी उसकी एक बात तो….
पुलिस पूछताछ में आरोपी अमृतलाल ने बताया कि उसके और मृतका मणी पारगी, निवासी मोदरा के बीच प्रेम संबंध थे। 16 नवंबर को अमृतलाल ने मणी को मोड़ी भैरव जी मेले में बुलाया था। मेला घूमने के बाद जब मणी घर लौटने लगी, तो अमृतलाल ने उसे अपने साथ चलने को कहा। मणी ने अमृतलाल के साथ जाने से इनकार कर दिया और उसके अन्य पुरुषों से संबंध होने की बात भी सामने आई। यह बात सुनकर अमृतलाल गुस्से में आ गया और उसने गला दबाकर मणी की हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड्स और साक्ष्यों के आधार पर उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।