सार

शिवरात्रि के दिन इंदौर में एक दर्दनाक हदासा हो गया। जहां एक युवक की घर में ही जिंदा जलकर मौत हो गई। हैरान की बात है कि उस वक्त पूरा परिवार मौजूद था। लेकिन चाहकर भी कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर सका।

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक रिहायशी बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें चौथी मंजिल तक जा पहुंची। जिसके चलते एक युवक की जलकर मौत हो गई। दुखद बात यह है कि बाहर छोटा भाई चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन अपने बड़े भाई को चाहकर भी नहीं बचा सका। जब तक वह पास पहुंचा तो वह पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।

पलभर में सब जलकर हो गया राख

दरअसल, यह भयानक हादसा इंदौर के खुड़ैल इलाके की एक बिल्डिंग में हुआ। जहां आग लगने से आशीष श्रीवास्तव नाम का युवक चौथी मंजिल पर जिंदा जल गया। वहीं आग की लपटों और धुआं को चौथी मंजिल पर अपने फ्लैट से निकलते देख छोटा भाई अमित श्रीवास्तव तेजी से बचाने के लिए भागा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। स्थानीय लोगों की मदद से वह भाई को एमवाय अस्पतला लेकर पहुंचा, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार कर रहा था शिवरात्रि की तैयारी और बेटे की हो गई मौत

खुड़ैल पुलिस ने बताया कि आग लगने का वाला यह एक्सीडेंट शनिवार शाम यानि शिवरात्रि के दिन का बताया जा रहा है। जहां मृतक आशीष का परिवार शिवरात्रि की पूजा करने की तैयारी में लगा था। इसी दौरान चौथी मंजिल से अचानक से धुआं निकलने लगा तो घर के लोग दौड़कर कमरे के पास पहुंचे। लेकिन आग इतनी तेज थी की कोई अंदर नहीं जा सका। लोगों से आग बुझाने के लिए मदद भी मांगी। अंदर जाने के पहले तक भाई अमित को पता ही नहीं था कि अंदर छोटा भाई जल रहा है। किसी तरह लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर आशीष पूरी तरह से चल चुका था। इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी, पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।

हत्या या आत्महत्या...पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने बताया की मामले की जांच की जा रही है, अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चला है। आखिर आग कैसे लगी, वहीं कुछ लोग इसे आत्महत्या बता रहा हैं। मृतक के भाई अमित के मुताबिक उसका भाई आशीष शराब पीने का आदी था। वह एक कंपनी में काम करता था। दो साल पहले ही सागर से अपने परिवार के साथ इंदौर रहने आया था। परिवार भी समझ नहीं पा रहा है कि आग कैसे लगी। हालांकि उनको यह भी लग रहा है कि कहीं आशीष ने खुद आग लगाकर सुसाइड तो नहीं किया।

यह भी पढ़ें-जोधपुर में वीकल के मर्डर का LIVE VIDEO: चाकू मारे-डंडों से पीटा और पत्थर से सिर कर दिया चकनाचूर