सार

सालभर से मेहनत करने वाले किसानों की फसल कटने के लिए तैयार खड़ी है। लेकिन बेमौसम बारिस ने किसानों की सारी फसल को तबाह कर दिया है। ऐसे में किसान बेबस होकर सुसाइड करने लगे हैं। राजस्थान के बूंदी जिले में किसान से आत्महत्या कर ली।

जयपुर. राजस्थान में इन दिनों भगवान इंद्रदेव जमकर मेहरबान हो रहे हैं। राजस्थान में पिछले करीब 1 सप्ताह से लगातार एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश का दौर जारी है। अब एक बार फिर 23 मार्च से मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया है। एक तरफ जहां आम लोगों को इस बारिश से राहत मिलती नजर आ रही है। वहीं किसानों के लिए अब यह बारिश आफत बन चुकी है। खेतों में खड़ी लंबी- लंबी फसली बारिश और ओलावृष्टि के चलते खराब होने लगी है। यहां तक कि किसान सुसाइड करने को भी मजबूर हो चुके हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के बूंदी जिले से। यहां खेतों में फसल खराब होने के चलते एक किसान ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया।

किसान ने घरवालों को यह कहकर हुआ था घर से विदा...

पुलिस ने बताया कि मृतक किसान पृथ्वीराज बैरवा है। जिसने 3 बीघा खेत में गेहूं की फसल लगा रखी थी। जिसकी उसे जल्द ही कटाई करनी थी। लेकिन पिछले दिनों हुई बारिश के चलते उसकी पूरी की पूरी फसल ही खराब हो गई। ऐसे में वह बुरी तरह से सदमे में आ गया। पृथ्वीराज ने घरवालों को कहा कि वह अपने खेत पर जा रहा है। इतना कहकर वह घर से निकल गया और खेत में जाकर कीटनाशक पी गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बेटा-बेटी की शादी के लिए बेबस पिता ने लिया था कर्जा

परिजनों का कहना है कि मृतक पृथ्वीराज ने अपने बेटे और बेटी की शादी के लिए आठ लाख का कर्ज ले रखा था। इस बार फसल अच्छी होने से उसको उम्मीद थी कि वह अपने बेटे बेटी की शादी के लिए लिया हुआ कर्ज उतार देगा। लेकिन बेमौसम हुई बारिश ने उसे सदमे में डाल दिया। बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। ग्रामीणों ने बताया कि 17 से 19 मार्च तक पृथ्वीराज का फसल कटाई करने का टाइम था। लेकिन बारिश के चलते ऐसा नहीं हुआ। परिवार के पास कमाई का केवल खेती ही एक जरिया है। अब पृथ्वीराज की मौत के बाद तीन बेटे बेटी के सिर से पिता का साया उठ चुका है।