सार

राजस्थान के उदयपुर से जो खौफनाक वारदात सामने आई है उसने रोंगटे खड़े कर दिए। कैसे एक पिता ने 3 मासूम बच्चों को बड़ी बेरहमी से पहले तो मार डाला। फिर मीट शॉप की तरह बच्चों की लाशें  मटन-चिकन की तरह लटका दीं। इसके बाद खुद भी मर गया।

उदयपुर (राजस्थान). झीलों की नगरी उदयपुर में आज सवेरे जो नजारा पुलिस ने देखा, उसको देखने के बाद पुलिस के बड़े-बड़े अफसर सुन्न रह गए। छोटे-छोटे बच्चों की लाशें फंदे से लटकी हुई थी, मानो मीट शॉप पर चिकन मटन लटका हुआ हो । पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग करवा कर बच्चों की लाशें नीचे उतरवाई । उसके बाद पता चला कि पिता भी मृत है । उसकी भी लाश लटकी हुई है।

जब एक-एक करके बच्चों की लाशें निकालीं तो कांप गए हाथ

मौत का यह मंजर उदयपुर जिले के कोटडा थाना इलाके का है । आज सवेरे करीब 11:00 बजे पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली तो पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे । फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और उसके बाद एक-एक करके सब की लाशें अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाई गई ।

पिता ने 5 साल की मासूम बेटी को भी नहीं छोड़ा

उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने कहा कि हालात देखकर लगता है परिवार डिप्रेशन में था । पुलिस ने बताया 45 साल का रायसा तीन बच्चों का पिता था । उसकी लाश उसके घर में फंदे से लटकी हुई मिली। सबसे बड़ा बेटा जिसका नाम वाजपेई है, उसकी लाश पिता के साथ ही लटकी हुई थी । उसकी उम्र करीब 15 साल थी। छोटी बेटी जिसकी उम्र करीब 10 साल थी उसका नाम टिपरी है। वहीं सबसे छोटी बेटी जिसकी उम्र करीब 5 साल थी, उसका नाम किंजल था।

पड़ोंसियों ने बताई खौफनाक क्राइम के पीछे की कहानी

स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि रायसा की पत्नी कुछ साल पहले चल बसी थी । तब से परिवार डिप्रेशन में था। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी । घर में एक मामूली सी किराना की दुकान थी जिसमें बहुत ही कम सामान था । परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि परिवार का मुखिया रायसा हमेशा तनाव में ही रहता था । वह बहुत तेजी से डिप्रेशन की ओर जा रहा था।

मंजर देख पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए

पुलिस का मानना है कि बच्चों को जहर देने के बाद उनकी हत्या की गई और उसके बाद लाशों को इस तरह से फांसी पर लटका दिया गया । पुलिस हर एंगल से पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। लेकिन मौत का मंजर रोंगटे खड़े करने वाला है।

यह भी पढ़ें-बिना शादी के पति के दोस्त की 'बीवी' बन गई ये महिला, शर्मनाक कांड का जो अंजाम हुआ वह बेहद दर्दनाक था