सार
राजस्थान के नए जिले सांचौर से श़किंग क्राइम की खबर है। जहां एक लड़की ने अपने लड़के दोस्त को मिलने के लिए घर बुलाया था। लेकिन युवती के घरवालों ने उसकी बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दी। अब लड़के के घरवालों ने शव के साथ हाईवे पर धऱना दे हे हैं।
जयपुर. राजस्थान के सांचौर शहर में 27 साल के नरेन्द्र की हत्या के बाद मामला गर्माया हुआ है। नरेन्द्र के परिवार ने शव उठाने से इंकार कर दिया है और वे लोग हत्यारों को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। हत्या के आरोपी कुछ लोग फरार बताए जा रहे हैं। हांलाकि पुलिस ने लड़की, उसकी मां , मामा समेत करीब छह लोगों को हिरासत में रखा है। सभी से पूछताछ की जा रही है। मामला रविवार रात का है।
पीट-पीटकर उसे बीच सड़क फेंक दिया
सांचौर जिले की चिलतवाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि नरेन्द्र कल शाम अपने एक दोस्त के साथ रणेदर गांव में एक लड़की से मिलने के लिए आया था। इस दौरान घर के अंदर घुसने से पहले ही उसे बुरी तरह से पीटा गया। घर के अंदर लाकर भी पीटा गया। लड़की के परिवार वाले उसका पहले ही इंतजार कर रहे थे। उसके साथ गया दोस्त जान बचाकर भागा। बाद में नरेन्द्र को बेहोश की हालत में सड़क पर फेंक दिया गया।
लड़के के जाते ही मच गया कोहराम
वहां से नरेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल से उसे नजदीकी अस्पताल यानी गुजरात के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पालनपुर इलाके में उसका इलाज चल रहा था लेकिन कल रात उसकी मौत हो गई। नरेन्द्र के शव को वापस रणेदर गांव लाया गया और बाद में इसकी सूचना परिवार के तमाम लोगों को दी गई। वे लोग रात को ही वहां जमा हो गए। अब परिवार के लोग सभी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।