सार

Kota News : राजस्थान की शिक्षानगरी कोटा से एक शाकिंग खबर सामने आई है। जहां 5वीं के छात्र ने 8वीं के छात्र को चाकू मार दिया। जानिए ऐसी क्या वजह थी जो जानलेवा अटैक किया गया।

कोटा (राजस्थान). कोटा (Kota News) से फिर हैरान करने वाली खबर आई है। हांलाकि इस बार कोई सुसाइड नहीं हुआ है लेकिन जो कांड हुआ है वह भी शाकिंग क्राइम (shocking crime stories) है। कक्षा पांच में पढ़ने वाले एक बच्चे ने बीच सड़क कक्षा आठ में पढ़ने वाले सीनियर को चाकू मारे। वह जेब में चाकू लेकर ही घूम रहा था। इस हमले में आठवीं कक्षा का बच्चा जख्मी हो गया है। परीक्षा छूट गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुमानुपरा थाना पुलिस (Gumanupura Police Station) केस की जांच कर रही है।

छात्र 8वीं की परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रहा था

पुलिस ने बताया कि मामला बुधवार का है लेकिन गुरुवार रात दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाला 14 साल का एक छात्र कक्षा आठ की परीक्षा देने के लिए साइकिल से स्कूल जा रहा था। इस दौरान उसकी साइकिल आगे चल रहे एक बच्चे से टकरा गई। वह भी साइकिल पर था। दोनों ही गिर गए और आठवीं के बच्चे को मामूली चोट भी लगी। लेकिन परीक्षा देने की जल्दी के कारण वह साइकिल उठाकर दौड़ गया।

जब 5वीं के छात्र ने दनादन मारे चाकू…

 कक्षा पांच के छात्र ने उसकी साइकिल को धक्का मारा जिससे वह गिरते-गिरते बचा। लेकिन इस दौरान पांचवी कक्षा के बच्चे ने आठवीं कक्षा के लड़के को पीठ पर तीन चाकू मारे और भाग गया। खून से सनी हालत में आठवीं का बच्चा वहीं गिर गया। बाद में भीड़ जुट गई और उसे अस्पताल ले जाया गया। अब वह बयान देने की हालत में आया तो पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं।

उदयपुर का एक और शाकिंग मामला

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सी तरह का एक विवाद उदयपुर में हुआ था। जब स्कूल में एक छात्र ने दो छात्रों को चाकू मारे थे। इस दौरान एक की मौत हो गई थी। बाद में उदयपुर में काफी बवाल हो गया था और आगजनी-तोड़फोड हुई थी। पुलिस और सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।