सार

राजस्थान के सीकर जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक युवक ने ऑनलाइन गेम के चलते ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। मौत से पहले भाई से बोला-मम्मी पापा का ध्यान रखान…I AM सॉरी।

सीकर (राजस्थान). वर्तमान में हम देख रहे हैं कि ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है कोई मात्र ₹50 की टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत रहा है तो कोई आदमी किसी अन्य गेम में अपनी किस्मत आजमा रहा है। लेकिन अब यही ऑनलाइन गेमिंग लोगों के लिए घातक भी साबित होने लगी है। लोग इस के चक्कर में आने के बाद सुसाइड तक कर रहे हैं।

मरने से पहले भाई को बोला - मम्मी पापा का ध्यान रखना

ऐसा ही एक मामला राजस्थान के सीकर जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने ऑनलाइन गेमिंग में 40 हजार रूपए हारने के बाद सुसाइड करने का फैसला कर लिया। वह ट्रेन के आगे आकर कूद गया। मरने से पहले उसने अपने बड़े भाई को फोन करके कहा कि वह लूडो के ऑनलाइन सट्टे में 40 हजार रुपए हार गया है। मम्मी पापा का ध्यान रखना। मरने वाले का नाम शशिकांत है। जो खाटूश्याम कस्बे में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। फ्री समय में वह ऑनलाइन गेम खेलता था।

लाडले बेटे की लाश टुकड़ों में घर पहुंची

मृतक के भाई ने बताया कि फोन पर बात हुई इसके बाद उसे ट्रेन की आवाज सुनाई दी लेकिन पीछे से उसे शशिकांत की आवाज नहीं आई। ऐसे में यह भी पता लगाना मुश्किल था कि आखिर शशिकांत है कहां इसके बाद पुलिस ने उन्हें सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन से लूडो के गेम या सट्टे में शशिकांत ने पैसे हारे हैं। फिलहाल पुलिस उसके मोबाइल की जांच में जुटी हुई है जिसके बाद ही पूरे मामले का पता चल पाएगा।