सार

राजस्थान के उदयपुर में एक मकान में शॉर्ट शर्किट होने पर चौंकाने  वाला खुलासा हुआ है। जब यह घटना घटी तो पता चला कि मकान मालिक ने लड़कियों की बाथरूम में स्पाई कैमरे लगा रखे थे।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक मकान में हुए शॉर्ट सर्किट ने मकान में रहने वाली कई लड़कियों की अस्मत को बदनाम होने से बचा लिया। मकान मालिक ने मकान में जगह-जगह हिडन यानी स्पाई कैमरे लगाए हुए थे। जब यह बात उजागर हुई तो पुलिस ने अब मामले में आरोपी मकान मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

उदयपुर में मकान में शॉर्ट शर्किट से हुआ खुलासा

दरअसल, मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह उदयपुर में गणेश जी मंदिर रोड पर बने एक फ्लैट में किराए पर रहती थी। जो राजसमंद के रहने वाले राजेंद्र सोनी का था। जब मरम्मत के दौरान मकान में शॉर्ट सर्किट हुआ तो उन्हें स्पाई कैमरे लगा होने का पता चला।

लड़कियों के बॉथरूम में लगाकर रखे थे हिडन कैमरे

मकान में रहने वाली लड़कियां छुट्टियों में अपने घर चली गई थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी राजेंद्र ने घर में बने कॉमन बाथरूम और दोनों कमरों में 1-1 हिडन कैमरा लगवाया हुआ था। जो बाथरूम में तो एजॉस्ट फैन और कमरे में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड में यह कैमरे लगवाए थे। थोड़े दिनों पहले जब घर में मरम्मत के दौरान बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ तो उन्हे कैमरे का पता चला।

लड़कियों को फ्री वाईफाई देने के नाम पर हो रहा था ये कांड

आरोपी राजेंद्र ने पूछताछ में बताया कि यह कैमरे उसके मोबाइल से कनेक्ट थे। आरोपी ने यह कैमरे लड़कियों को फ्री वाईफाई का राउटर देने के नाम पर लगवाए थे। दरअसल आरोपी खुद एमसीए का पासआउट स्टूडेंट है। ऐसे में उसने शौक के तौर पर लड़कियों के वीडियो देखने के लिए यह कैमरे लगवाए थे। फिलहाल पुलिस ने सभी कैमरे और उनमें लगे मेमोरी कार्ड जप्त कर लिए हैं। पुलिस आरोपी राजेंद्र से पूछताछ कर रही है।