सार

होली खुशियों का और मस्ती का त्यौहार है। जहां पुलिसवाले हमारी खुशियों के लिए एक दिन बाद होली का जश्न मनाते हैं। लेकिन राजस्थान के जयपुर में यह होली पुलिसवालों के लिए मातम लेकर आई। क्योंकि रंग खेलते वक्त एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई।

जयपुर. राजस्थान में होली के उल्लास के बीच कई जिलों से हैरान करने वाली खबरें सामने आई। ऐसी ही एक खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। जोधपुर में पुलिस की होली के जश्न के दौरान एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। उसके साथी उसे अचेत हालात में लेकर अस्पताल पहुंचे भी लेकिन जब तक उसकी मौत हो गई चुकी थी। इसकी सूचना जब पुलिस महकमे में पहुंची तो होली का जश्न मनाना छोड़ पुलिस अफसर और अन्य पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और बाद में जवान को अंतिम विदाई दी गई।

होली खेलने के बाद घर के लिए निकला...लेकिन रास्ते में मौत

दरअसल, मामला जोधपुर के कोतवाली इलाके का है। आठ मार्च को राजस्थान पुलिस होली के जश्न में डूबी थी। पुलिस थानों, पुलिस लाइन, सभी जगहों पर होली का जश्न मनाया जा रहा था। इसी दौरान यातायात शाखा, जोधपुर में कार्यरत हैड कांस्टेबल दिलिप सिंह भी रातानाड़ा थाना इलाके में स्थित जोधपुर पुलिस लाइन में होली के जश्न में व्यस्त था। दोपहर तक होली खेलने के बाद वह अपने घर जाने के लिए रवाना हुआ। लाइन के बाहर खड़ी बाई उठाई और उसके बाद रवाना हो गया। लेकिन बीच में कोतवाली थाना आया तो वहां अपने कुछ साथियों से मिलने के लिए दिलिप सिंह चला गया।

एक जमीन पर गिरा तो फिर नहीं उठ सका

होली खेल रहे एक साथी को दिलिप सिंह ने गुलाल लगाया और इसी दौरान वह अचेत होकर नीचे गिर गया। साथी लोग उसे लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने भी मौत डिक्लेयर कर दीं पता चला कि होली खेलने के दौरान अचानक दिल का दौरा पडा और मौत हो गई। उसके बाद जिले में होली का त्योंहार बंद कर दिया गया।