सार

राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है जब जयपुर की पुलिस ने सोशल मीडिया चलाने वालों पर एक्शन ले रही है। ऐसे दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर गलत काम करते हैं। खासकर गैंगस्टर्स के फोटो, वीडियो और उनके कमेंट्स को लाइक-फॉलो करते हैं।

जयपुर. राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से संगठित अपराध बढ़ रहे हैं। गोलियां चल रही हैं, खून बह रहा है और सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स इन वारदातों का जिम्मा ले रहे हैं। पुलिस इस तरह के अपराध से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। लेकिन इस बार जो पुलिस ने किया वह हैरान करने वाला है, पुलिस ने ऐसा पहली बार ही किया है। दरअसल पुलिस सोशल मीडिया पर बदमाशों को फाॅलो करने वालों की तलाश कर रही है। उनके बारे में जानकारी जुटा रही है और उनको सबक सिखाने के लिए हवालात की सैर करा रही है।

एक्शन के बाद लोगों ने गैंगस्टर्स को अनफॉलो करना शुरू कर दिया

जयपुर पुलिस ने बताया कि जयपुर में पिछले दिनों रितिक बॉक्सर नाम के एक गैंगस्टर ने जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में स्थित एक क्लब पर 17 राउंड फायर कराए थे। उसके बाद सोशल मीडिया पर रिवाल्वर के साथ फोटो पोस्ट की थी और इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इस पोस्ट को लाइक करने वाले दर्जनों लोगों को जयपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर पहचान कर उठा लिया। ऐसा पहली बार हुआ है। चालीस से भी ज्यादा लोगों को जयपुर शहर के बगरु, कानोता, हरमाड़ा, जवाहर सर्किल, मालवीय नगर समेत अन्य थाना इलाके से उठाया गया है और उनको शांति भंग करने की धाराओं में पकडा गया है। उनके खिलाफ फिलहाल यही धारा काम में ली गई और उनको चैबीस घंटे के लिए हवालात में रखा जा रहा है ताकि वे आगे से किसी भी गैंगस्टर या बदमाश को फॉलो नहीं करें। इस एक्शन के बाद अब हजारों लोगों ने गैंगस्टर्स को अनफॉलो भी करना शुरू कर दिया हैं।

इसी साल से शुरू किया है नए डीजीपी ने एक विशेष अभियान

राजस्थान के नए डीजीपी उमेश मिश्रा ने इसी साल से एक नया अभियान शुरू किया है। हर जिले के एसपी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह किसी भी तरीके से अपने अपने जिले के युवाओं को रोकें कि वे सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अपराधियों या गैंगस्टर्स का अनुसरण नहीं करें। इस अभियान का असर अब दिखने लगा है। सीधी अंगुली से घी नहीं निकला तो जयपुर पुलिस ने तो अगुली टेढी कर ही ली है।