सार
राजस्थान की राजधानी जयपुर से प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने एक महिला का ऑपरेशन करते वक्त कैंसी उसके पेट में ही छोड़ दी। जिसे सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने बाहर निकाला।
जयपुर. डॉक्टर की लापरवाही के मामले आए दिन सामने आते हैं। जिसके चलते कई मरीजों की तो जान तक चली जाती है। राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले से एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले जयपुर में इलाज के लिए मरीज के परिजनों से लाखों रुपए लेने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने एक बड़ी लापरवाही कर दी। उन्होंने एक महिला का ऑपरेशन करने के दौरान एक कैंची उसके पेट मे ही छोड़ दी। हालांकि राजधानी जयपुर ही सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के डॉक्टर ने ऑपरेशन कर उसे बाहर निकाल दिया है। लेकिन अब तक उस प्राइवेट हॉस्पिटल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
डॉक्टर ने पेट के अंदर कैंची छोड़ मरीज को दे दी छुट्टी
दरअसल सवाई माधोपुर निवासी महिला ने तिल्ली बढ़ने पर राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। रजिस्ट्रेशन के बाद उसे कहा गया कि उसका ऑपरेशन होगा। लेकिन जब ऑपरेशन हुआ तो डॉक्टर ने सर्जिकल मेटल कैंची उसके पेट के अंदर ही छोड़ दी। इसके बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पेट दर्द हुआ तो जांच रिपोर्ट देख उड़ गए होश
लेकिन जब लगातार महिला के पेट में दर्द हुआ तो उसके घरवालों ने उसे एसएमएस हॉस्पिटल में दिखाया। तो जांच में सामने आया कि उसके पेट में तो एक कैंची है। इसके बाद सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने महिला का ऑपरेशन कर वह कैंची निकाल दी। जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने प्राइवेट हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ शिकायत दी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।