सार

जयपुर से एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जो देशभर की महिलाओं के अलर्ट करता है। जहां एक महिला रसोई में दाल बना रही थी, इसी दौरान प्रेशर कुकर फट गया और उसकी खोपड़ी फटकर छत पर जाकर चिपक गया। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर से जो खबर सामने आ रही है वह हर घर कि रसोई से जुड़ी है। जरा सी असावधानी परिवार के सदस्य को किस तरह छीन सकती है उसका उदहारण जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके से देखने को मिला है। दरअसल जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में प्रेशर कूकर फटने से महिला की मौत की खबर आई है। पुलिस वाले जब घर कि किचन में गए तो उनका कलेजा मुंह को आ गया। महिला के चेहरे के छोटे छोटे टुकड़े हो गए थे, दिमाक जैसा कुछ अंग उपर छत से चिपका हुआ था और चने एवं मूंग की दाल के दाने भी वहां चिपके हुए थे। फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची है और सबूत जमा करने की कोशिश कर रही हैं ।

तेज धमाका हुआ और उड़ गई खोपड़ी

झोटवाड़ा पुलिस ने बताया कि करीब ग्यारह बजे भौमिया नगर में रहने वाले राजकुमार सिंह अपने काम पर चले गए थे। राजकुमार का इकलौता बेटा भी अपने काम से घर से बाहर गया हुआ था। घर में पत्नी किरण कंवर रसोई में दाल बना रही थी। अचानक तेज धमाका हुआ। पड़ोसी दौड़कर किरण के घर आए। रसोई में देखा तो किरण का सिर फट चुका था और खून बहे जा रहा था। तुरंत पुलिस को किरण के पति को इसकी सूचना दी गई।

सिर के टुकड़े फटकर छत तक चिपक गए

पुलिस पहुंची तो देखा किरण कंवर के चेहरे का नामोनिशन मिट चुका था। एल्मूनियम के छोटे छोटे टुकड़े चेहरे में और शरीर में घुसे हुए थे। सिर का अधिकतर हिस्सा डैमेज हो चुका था। सिर के कुछ हिस्से छत तक चिपक गए थे। लाश को आंगन में रखवाया। फोरेसिंक की जांच के बाद शव को मुर्दाघर में रखवाया गया। कूकर क्यों फटा.…इस सवाल का जवाब तलाश करने में पुलिस जुट गई है।

यह भी पढ़ें-जयपुर-मुंबई ट्रेन में फायरिंग की आंखोंदेखी: यात्री समझे आंतकी हमला, कोई बच्चों को लेकर भागा तो कोई सामान छोड़ कूदा