सार

भारत में अक्सर 20 साल के बाद महिलाएं गर्भवती होती हैं, लेकिन राजस्थान के अजमेर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक नवजात बच्ची अपनी मां के गर्भ यानि कोख में ही प्रग्नेंट हो गई। इस घटना से डॉक्टर तक हैरान हैं।

जयपुर. राजस्थान में डॉक्टर्स ने एक अजीबो गरीब केस में सर्जरी की है और बेहद कम उम्र की बच्ची की जान बचाई है। उसे ऐसी बीमारी थी जिसके बारे में सोचा तक नहीं जा सकता....। दरअसल बच्ची अपनी मां के गर्भ में ही गर्भवती हो गई थी। उसके पेट से चौदह सप्ताह का भ्रूण निकाला गया है बेहद जटिल सर्जरी करने के बाद। यह पूरी सर्जरी राजस्थान के अजमेर जिले में की गई है। इसे राजस्थान का पहला ही केस बताया जा रहा है।

अजमेर अस्पताल में भर्ती हुई थी गर्भवती महिला

दरअसल अजमेर जिले में स्थित सरकारी अस्पताल में यह जटिल सर्जरी की गई है। दरअसल अजमेर में स्थित जेएलएन अस्पताल में यह सर्जरी की गई है। सर्जरी करने वाली टीम की इंजार्च डॉक्टर गरिमा अरोड़ा रहीं। डॉक्टर ने बताया कि कुछ दिन पहले शिशु इकाई में एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर आया था और साथ में जांच रिपोर्ट्स भी लाया था। उसने कहा कि उसकी पत्नी गर्भवती है और गर्भ में पल रहे बच्चे के गर्भ में कुछ गांठ हैं।

नवजात के पेट से निकाला चौदह सप्ताह का भूर्ण

डॉक्टर्स ने जांच की और गर्भवती पत्नी को दवाएं दी। कहा गया कि गर्भ में पल रहे शिशु का ऑपरेशन करना होगा। कुछ दिन के बाद गर्भवती पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के बाद जांच की गई तो पता चला कि उसके पेट में करीब तीन सौ ग्राम का ट्यूमर है। उसे निकाला गया और जांच की गई तो पता चला कि यह ट्यूमर नहीं था यह करीब चौदह सप्ताह का भूर्ण था। इसकी जानकारी जब सीनियर डॉक्टर्स को मिली तो हर कोई दंग रह गया। बाद में इसे जांच के लिए भेज दिया गया है। अब मां और बेटी दोनो स्वस्थ हैं, लेकिन अभी दोनो ही भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें-77 साल की महिला पर कुछ अजीब करने का चढ़ा खुमार, बनीं दुल्हन और रचा ली खुद से शादी