सार

अजमेर से एक शानदार खबर सामने आई है। जहां एक दबंग महिला ने राजस्थान रोडवेज के डिपार्टमेंट को झुका दिया। आलम यह था कि विभाग को अकेले ही महिला को बस मैं बैठाकर घर छोड़ने जाना पड़ा। सोशल मीडिया पर उसकी कहानी वायरल हो रही है। 

अजमेर (राजस्थान). कभी सोचा है कि सरकारी बस सिर्फ एक महिला को छोड़ने के लिए आती जाती जो....। वह भी राजस्थान रोडवेज....। ऐसा पहला कभी नहीं हुआ, लेकिन अब हुआ है। राजस्थान रोडवेज के डिपार्टमेंट को एक महिला ने झुका दिया। बस में बैठकर यह सिंगल महिला सफर करती हुई नजर आई। पिक्चर सोशल मीडिया पर आ गई।अकेली सफर करती इस महिला ने बाद में बस चालक को भी थाने लाकर बंद करवा दिया और बस भी जब्त करवा दी। मामला अजमेर जिले के ब्यावर इलाके का है।

महिला की दबंगाई ने उड़ा दिए सबके होश

दरअसल ब्यावर के सराधना क्षेत्र में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता शीत प्रजापत से बस वाले ने पंगा ले लिया। ब्यावर आगार की रोडवेज बस के चालक और परिचालक स्टॉपेज होने के बाद भी बस नहीं रोकी। सेंदडा बस स्टॉपेज आने पर जब सवारी ने उतरने की कोशिश की तो बस चालक ने बस चला दी। चालक ने सोचा अकेली महिला है तो उसे परेशान किया जाए। लेकिन महिला दबंग निकली।

जानिए आखिर क्या है यह पूरा मामला

शीतल प्रजापत ने बस से सेंदडा तक आने का टिकिट लिया था और ब्यावर आगार की रोडवेज बस में बैठी थी। लेकिन बस के चालक ने सेंदडा स्टॉपेज की ओर नहीं जाकर बस को सीधे हाइवे पर ले लिया और वहां बाहर लाकर सवारी को नीचे उतरने के लिए कहा। बस में शीतल अकेली बची थी बाकि सवारियां उतर चुकी थीं। लेकिन शीतल ने अपने परिवार के सदस्यों को बुला लिया और बस चालक से बहस शुरू कर दी। बाद में बस चालक को वापस सेंदडा आना पडा और शीतल को वहां उतारा। वहां पहले से ही मौजूद गांव के लोगों और परिवार के सदस्यों ने बस चालक को घेर लिया और बस को सीधे थाने ले आए। थाने लाकर बस चालक और परिचालक के खिलाफ शिकायत दी गई