सार
राजस्थान के पाली जिले से हादसे की खबर सामने आई है। जहां मैरिज गार्डन सीवरेज टैंक सफाई करने वाले लोगों के लिए मौत का टैंक बन गया। वह एक बार जो अंदर गए फिर लौटकर ही नहीं आए। यानि जहरीली गैस से दम घटने से तीन लोगों की मौत हो गई।
पाली. राजस्थान के पाली जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के एक मैरिज गार्डन के सीवरेज टैंक की सफाई के लिए उतरे तीन युवकों की मौत हो गई। हालांकि इनके साथ एक अन्य युवक भी था जिसे समय रहते ही बचा लिया गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। फिलहाल तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां परिजनों की मौजूदगी में तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं हादसे में बचे युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
मैरिज गार्डन सीवरेज बना मौत का टैंक
दरअसल. पाली के एक मैरिज गार्डन का सीवरेज टैंक भर चुका था। ऐसे में चारों युवकों को टैंक की सफाई करने के लिए बुलाया गया। देर रात चारों रस्सी के सहारे टैंक में उतरे और एक युवक बाहर खड़ा हुआ था। जैसे ही चारों युवक गहराई में नीचे की तरफ गए तो वहां उनका दम घुटने लगा और बेहोश हो गए। बाहर खड़ा एक युवक अंदर से कोई भी आवाज नहीं आने पर खुद भी नीचे की तरफ उतरा लेकिन जब उसका दम घुटा तो वह भी ऊपर आ गया। उसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी।
मौत इतनी भयानक हुई कि लाश निकालने में लगे दो घंटे
घटना में विशाल, करण और भरत की मौत हो गई। जबकि रितिक नाम का युवक गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है। टैंक में उतरे चारों युवकों के शव को निकालने के लिए जब रेस्क्यू टीम मौके पर गई तो उन्हें बॉडी निकालने में करीब 2 घंटे का समय लगा। इस हादसे में सबसे बड़ी लापरवाही यह है कि टैंक में उतरे सफाई कर्मियों को कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया। वही इस मामले में मैरिज गार्डन संचालक पर भी गाज गिर सकती है क्योंकि उसने अपने एरिया की बजाय सड़क की तरफ टैंक बनाया हुआ था।
राजस्थान में इससे पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
राजस्थान में इस तरह का यह पहला कोई हादसा नहीं है जब सीवरेज टैंक में उतरने से किसी की मौत हुई हो। इसके पहले बीकानेर शहर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब सीवरेज टैंक में उतरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। इसका सबसे बड़ा कारण है कि अंदर जहरीली गैस होने से मजदूरों को सांस लेने में दिक्कत होती है और बेहोश होने के बाद उनकी मौत हो जाती है।