सार

राजस्थान में पुलिस अपराधियों को घर में घुस-घुसकर पकड़ कर ला रही है। अब तक करीब 2 हजार अपराधी गिरफ्तार किए जा जुके हैं। बदमाशों में इतना खौफ है कि कोई आरोपी महिला का भेष बनाकर अपने घर के बाथरूम में छुप जाता है तो कोई अपनी महिला का पल्लू पकड़े रहता।

जयपुर. अपराध की दुनिया के बड़े आकाओं पर शिकंजा कसने के लिए राजस्थान पुलिस अब उनके गुर्गों को घर में घुस- घुस कर पकड़ कर ला रही। यह वह अपराधी है जो पुलिस पर कभी पुलिस पर खुले बाजार में हमला कर देते थे, लेकिन अब उनकी हालात पर दया आ रही है। आरोपी पुलिस के डर से अपने घरों में दुबक कर बैठे हैं। जब पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने जाती है तो कोई आरोपी महिला का भेष बनाकर अपने घर के बाथरूम में छुप जाता है तो कोई अपनी महिला का पल्लू पकड़ कर पुलिस के सामने गुहार लगाता नजर आता है।

अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए नया प्लान

दरअसल, हाल ही में राजस्थान में दिसंबर में हुए गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या और लॉरेंस के नाम से रंगदारी के मामले उजागर होने के बाद पुलिस लगातार अगर राजस्थान में अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए नया प्लान बना चुकी है। इस प्लान के तहत प्रदेश के कई जिलों में अब तक हजारों अपराधियों को पकड़ा जा चुका है।

अब तक 2 हजार से ज्यादा अपराधी हो चुके हैं गिरफ्तार

आपको बता दें कि पिछले 2 सप्ताह में पुलिस मुख्यालय जयपुर के आदेश पर जयपुर अजमेर,उदयपुर संभाग में कई ऐसी कार्यवाही हुई है। जिनमें हजारों पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें जिले के वांछित और फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी कर रही है। यह गिरफ्तारी कोई आकस्मिक गिरफ्तारियां नही बल्कि राजस्थान में बड़े गैंगस्टरो के नेटवर्क को तोड़ने का एक हिस्सा है। राजस्थान में अब तक डेढ़ हजार से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें कोई रेप के मामले में फरार था तो कोई अवैध हथियारों के मामले में। राजस्थान पुलिस अलग-अलग जिलों में ऐसे करीब दो हजार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पत्नी का बुर्का पहनकर बाथरूम में छिपा बैठा था आरोपी

रविवार शाम जब चित्तौड़गढ़ पुलिस रेप के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर गई तो घर वालों ने कहा कि घर पर वह नहीं है लेकिन पुलिस को पूरा इनपुट ताकि आरोपी अपने घर पर ही छुपा बैठा है। जब पुलिस को घर के बाथरूम का गेट बंद मिला तो घर वालों ने कहा कि अंदर प्रेग्नेंट महिला है। लेकिन पुलिस को पूरा सकता कि रेप के मामले में फरार चल रहा आरोपी घर में ही छुपा बैठा है। ऐसे में एक महिला कॉन्स्टेबल ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो वहीं आरोपी बुर्का पहनकर बाथरूम में छिपा बैठा था। वही उदयपुर में पुलिस पर हमला करने वाले एक आरोपी को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई तो वह अपनी पत्नी के साड़ी के पल्लू को पकड़कर जोर-जोर से पुलिस के सामने गुहार लगाता रहा कि उसे छोड़ दें लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसके गांव से उसे हिरासत में ले लिया।

अपराध खत्म करने के लिए सीधे गोलियां मार रही पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बड़े गैंगस्टर तभी सामने आएंगे जब उन्हें लोकल स्तर पर मुहैया होने वाले हथियार और अन्य संसाधन मिलना बंद हो जाएंगे इसके लिए यह अभियान शुरू किया गया है जिसके अंदर अब तक राजस्थान की कई बड़े गैंग के मेंबर्स को गिरफ्तार किया है। हाल ही में हमने देखा था कि गैंगस्टर रितिक बॉक्सर भी कभी सामने आया जब उसे कोई भी संसाधन नहीं मिला क्योंकि पुलिस ने उसका लोकल नेटवर्क पूरी तरह से खत्म कर दिया था। फिलहाल ली है अभियान राजस्थान में जब तक जारी रहेगा जब तक कि राजस्थान बड़ी गैंग के लोकल नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त नहीं कर देती है। वहीं पुलिस अब अपराधियों में खौफ के लिए उनके पैरों में गोलियां तक मार रही है जिससे कि उनमें भी मौत का डर हो।

 

यह भी पढ़ें-रात को मेरे साथ जिन्न सेक्स करते-मुझसे दूर रहा करो, बीवी का खौफनाक रूप देख पति ने कर लिया सुसाइड