सार

टोंक में 12 साल की बच्ची ने मृत शिशु को जन्म दिया और अब खुद आईसीयू में भर्ती है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

 टोंक. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कल शाम को 13 साल की बच्ची ने शिशु को जन्म दिया था। आठ महीने की प्रीमैच्योर डिलेवरी के बाद नवजात की मौत हो गई थी। डॉक्टर मां की सर्जरी कर ही रहे थे कि उसने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिवार ने रेप समेत अन्य धाराओं में कल रात केस दर्ज किया है। इसी तरह का एक और मामला अब टोंक शहर से सामने आया है। बच्ची ने मृत बच्चे को जन्म दिया है और अब वह खुद आईसीयू में एडमिट है।

नन्हीं मां आईसीयू में भर्ती

दरअसल बारह साल की बच्ची कल देर शाम अस्पताल में भर्ती कराई गई थी। उसे बेहद तेज प्रसव पीडा हो रही थी। उसे जिले के सरकारी अस्पताल लाया गया और वहां आकर बच्ची अचेत हो गई। उसे होश में लाया गया और बाद में उसकी सर्जरी की गई तो पता चला कि उसने मृत शिशु को जन्म दिया है और उसकी उम्र भी आठ महीने के करीब ही थी। उसके तुरंत बाद बच्ची की हालत और ज्यादा बिगड़ गई।

जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही मासूम

बताया जा रहा है कि देर रात बच्ची को जयपुर जिले में स्थित जनाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण वह लगातार बेहोश हो रही है। उसकी जान बचाने के लिए अब डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उधर पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। टोंक एसपी ने भी इस मामले की जानकारी ली है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और ये चिंता का विषय बनता जा रहा है।

13 साल की बच्ची बनी मां, लेकिन दोनों की मौत

बता दें कि एक दिन पहले भी डूंगरपुर में एक ऐसी ही दर्दनाक घटना सामने आई थी, जहां एक 13 वर्षीय बालिका ने रेप के बाद एक अर्ध विकसित शिशु को जन्म दिया। दुर्भाग्य से, जन्म के तुरंत बाद माँ और बच्ची दोनों की मृत्यु हो गई।

 

यह भी पढ़ें-13 साल की बच्ची से दरिंदगी, मासूम ने दिया भ्रूण को जन्म, दोनों की मौत