सार

राजस्थान के जयपुर में एक ऐसा हादसा हो गया है। जिसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे यमराज दुकान के बाहर ही खड़े हों, दुकानदार जैसे ही बाहर आए, उनकी एक ही पल में मौत हो गई।

 

जयपुर. राजधानी जयपुर से एक हैरान करने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। यह वीडियो नजदीक ही एक दुकान के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ है। 72 साल के एक बुजुर्ग की मौत इस तरह से हुई है मानो यमराज उसकी दुकान के बाहर ही उसका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही व्यक्ति दुकान से बाहर आया वैसे ही उसके ऊपर चौथी मंजिल से लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा आकर गिरा और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना राजस्थान के झोटवाड़ा थाना इलाके की है।

72 साल के बुजुर्ग की मौत

पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड पर रहने वाले 72 साल के त्रिलोकचंद की रविवार को मौत हो गई। परिवार ने अब उस परिसर के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है, जिस परिसर में त्रिलोकचंद की दुकान थी ।

चौथी मंजिल से आई मौत

त्रिलोकचंद रविवार को दुकान पर आए थे और उसके बाद दुकान के बाहर अपना बोर्ड लगाने के लिए निकले थे। बोर्ड लगाकर जैसे ही वापस दुकान में लौट रहे थे वैसे ही चौथी मंजिल पर से उड़ता हुआ लकड़ी का एक बड़ा टुकड़ा आया और सीधे त्रिलोक चंद के सिर पर गिरा। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

अवैध रूप से चल रही निर्माण

पुलिस ने बताया कालवाड़ रोड पर केके टावर के नाम से चार मंजिल का एक शोरूम है। उसकी चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है यह निर्माण कार्य नियमों के विरुद्ध पर अवैध तरीके से किया जा रहा है। 10 दिन पहले नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची थी और उसे भी स्थानीय लोगों ने दस्तावेज सौपे थे, लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं रुका।

निर्माण कार्य रोका

चौथी मंजिल पर एक और मंजिल बनाकर छत डालने का काम चल रहा था । इसी दौरान शेंटिंग पर लगी लकड़ी की प्लेट नीचे त्रिलोक चंद पर गिरी और उनकी मौत हो गई। फिलहाल काम रुकवा दिया गया है। पुलिस और नगर निगम की टीम अब दोबारा जांच पड़ताल कर रहे हैं।