सार

सीकर में शराबी पति की हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ पत्नी ने ही की है खौफनाक वारदात। सफाई करके सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में 2 दिन पहले हुए एक मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी है। जिसने अपने शराबी पति से कहासुनी के बाद उसका मर्डर कर दिया। आरोपी महिला इतनी शातिर है कि मर्डर करने के बाद उसने अपने पति की लाश लाकर घर के बाहर डाल दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए रात को ही पूरे घर में सफाई कर दी। लेकिन अब पुलिस ने मामले में महिला को पकड़ लिया है।

भतीजा चीखा-चाची ने चाचा को मार डाला

सीकर के सदर थाने के इंचार्ज इंद्रराज के अनुसार 1 दिसंबर को पुलिस थाने पर सूचना मिली कि सेवा गांव में रहने वाले पूर्णाराम का शव उसके घर के बाहर पड़ा है। इस सूचना पर टीम मौके पर पहुंची जहां भतीजे प्रकाश के द्वारा बताया गया कि सुबह करीब 4:30 बजे उसकी चाची सुनीता की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर गए तो देखा कि चाचा की लाश पड़ी है। जिनके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान है। परिवार को लगा कि चाचा का मर्डर हुआ है।

हत्य के बाद पत्नी ने कर दी पूरे घर की सफाई

परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताने के बाद पुलिस ने इस मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू किया। पुलिस को मामले में सबसे ज्यादा संदिग्ध लगा कि रात के समय ही मकान में कमरे और बाहर चौक तक की सफाई की गई थी। आमतौर पर रात को कोई सफाई करता नहीं है। जब इस बारे में पुलिस ने इन्वेस्टिगेशन शुरू की तो सामने आया कि महिला सुनीता की अपने पति के साथ कहासुनी होती थी। पुलिस को सबसे पहले शक मृतक की पत्नी पर गया। पुलिस ने जब उससे रात को सफाई के बारे में पूछताछ की तो उसने कह दिया कि ऐसे ही उसने रात के समय सफाई कर ली थी। लेकिन जब पुलिस उस महिला को अपने साथ उसके कमरे में लेकर गई तो महिला ने पुलिस के सामने सारे राज खोल दिए।

बीवी ने बताया क्यों उसने पति  की हत्या

 आरोपी महिला ने बताया कि घटना के दिन उसने कहा कि कहासुनी के बाद पहले तो अपने पति पर लोहे की पाइपों से वार किया इसके बाद अपने ही पति का मुंह दबा दिया जिससे उसके पति की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी के द्वारा काफी देर तो इंतजार किया गया और जब पूरा इलाका सुनसान हो गया तो वह अपने पति की लाश को घसीट कर बाहर लेकर आई और फिर उसे घर के सामने फेंक दिया और फिर घर के अंदर जाकर पूरी साफ- सफाई की और अंत में अपने पति की लाश के पास बैठकर रोने लगी।