- Home
- States
- Rajasthan
- देश का सबसे बड़ा मेला कल से: पहली बार ड्रोन कैमरा से बाबा खाटू श्याम मेले की निगरानी, दर्शन का आधा समय बचा
देश का सबसे बड़ा मेला कल से: पहली बार ड्रोन कैमरा से बाबा खाटू श्याम मेले की निगरानी, दर्शन का आधा समय बचा
राजस्थान के सीकर शहर स्थित बाबा खाटूश्याम का मंदिर पिछले साल हुई भगदड़ के बाद अव्यवस्थाओं के चलते बंद कर सुधार कार्य किया गया। इसके बाद इसे लक्खी मेले से कुछ दिन पहले शुरू किया गया है। यहां होने वाले मेले के लिए खास तैयारियां की गई है। पढ़े पूरी खबर।

सीकर(sikar). देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में विख्यात बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला कल से शुरू होने जा रहा है। मेले को लेकर इस बार तैयारियां पूरी कर ली गई है। हालांकि आज शाम 5 बजे तक मंदिर बंद है। लेकिन आज शाम से ही मेला शुरू हो जाएगा। इस बार मेले में करीब 40 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है।
बाबा खाटू श्याम के मेले में इस बार कई बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ी बात तो यह कि इस बार खाटू श्याम मेले के दौरान पुलिस ड्रोन कैमरा से निगरानी करेगी। क्योंकि गत वर्ष यहां भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई। मेले में इस दौरान ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए यह ड्रोन लगातार नजर बनाए रखेंगे।
यदि कहीं भी कोई समस्या लगती है तो तुरंत उससे बचाव किया जा सकेगा। इसके अलावा मेले के दौरान पहली बार एसओजी के साथ काम करने वाली इमरजेंसी रिस्पांस टीम और एसडीआरएफ टीम बी खाटू मेले के दौरान तैनात रहेगी। सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा के मुताबिक मेले में इस बार 4 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल होंगे।
अब सबसे बड़ी बात यह है कि यदि आप चाहे कि बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा के सामने खड़े होकर कई देर तक उनका दर्शन करें तो यह आपके लिए बिल्कुल भी पॉसिबल नहीं होगा क्योंकि लाइन लगातार चलती रहेगी। हालांकि इस बार आने का रास्ता तो वही है लेकिन जाने का रास्ता चेंज कर दिया गया है।
इसे भी पढ़े- खाटूश्याम मेला 22 फरवरी से होगा शुरूः लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ पूरा तो कलेक्टर ने अधिकारियों को दे दी चेतावनी
मंदिर में 14 लाइनें दर्शन के लिए है जिनमें 10 लाइनों का एग्जिट अलग है और 4 लाइनों का एग्जिट अलग। वही कोरोना के बाद जहां मंदिर में प्रसाद चढ़ाना बंद कर दिया गया था वह मेले के दौरान वापस शुरू कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कई रूट में भी बदलाव किया गया है।
मंदिर कमेटी के मुताबिक आज भगवान का श्रृंगार होने के बाद शाम 5 बजे मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद से मेले के समापन यानी 4 मार्च तक बाबा खाटू श्याम का दरबार खुला रहेगा। यहां आने वाले करीब 200 से ज्यादा घंटे तक लगातार बाबा श्याम के जयकारे गूंजते नजर आएंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।