सार
राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर में प्रतिदिन करीब 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने लिए पहुंचते हैं। अब मंदिर समीति ने तिरुपति मंदिर की तर्ज पर VIP दर्शनों की व्यवस्था की है। एक एक श्रद्धालु को 500 या 2100 रुपए खर्च करने होंगे।
सीकर (राजस्थान). तिरुपति मंदिर सहित देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर अब राजस्थान के सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में भी जल्द ही वीआईपी दर्शनों की शुरुआत होने वाली है। यहां वीआईपी दर्शनों के बदले शुल्क लिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु को महेश कुछ ही मिनटों में दर्शन हो जाएंगे। इतना ही नहीं श्रद्धालु को प्रसाद का एक डिब्बा भी दिया जाएगा। सीकर का प्रशासन अब इसकी तैयारी करने में लगा हुआ है।
एक श्रद्धालु को 500 या 2100 रुपए खर्च करने होंगे
गौरतलब है कि इस बार सीकर के खाटू श्याम में मेला आयोजित हुआ। इसके बाद सीकर के प्रशासन ने मेले की फीडबैक बैठक ली। जिसमें अधिकारियों की बातचीत में सामने आया कि खाटू श्याम में भी अब अन्य मंदिरों की तर्ज पर वीआईपी दर्शन का प्लान शुरू करना आवश्यक है जिससे कि अधिकारियों या अन्य लोगों से अप्रोच कर दर्शन करने वाले लोगों की संख्या में कमी हो सके। माना जा रहा है कि दर्शनों के बदले श्रद्धालु को 500 या 2100 रुपए खर्च करने होंगे। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाना पड़ेगा। यहां से एक टोकन जारी होगा जिसके आधार पर मंदिर में वीआईपी दर्शन करवाए जाएंगे। इसके बाद प्रसाद भी मिलेगा
प्रतिदिन करीब 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे खाटूश्यामजी मंदिर
गत वर्ष 8 अगस्त को सीकर के खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ मचने से 3 महिलाओं की मौत हो गई थी। जिसके बाद करीब 85 दिन मंदिर बंद रहा और इस बार नए बदलाव के साथ वापस मंदिर में लेकर पहले शुरू किया गया हालांकि कुछ काम अभी तक बाकी रह गए। जिन्हें अब पूरा किया जाएगा। वहीं अब मेला पूरा होने के बाद 24 घंटे दर्शन हो रहे हैं। जिससे कि श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ एक साथ जमा नहीं होती है। वही खाटू श्याम में प्रतिदिन करीब 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। वीकेंड और अन्य मौकों पर यह संख्या और ज्यादा बढ़ जाती है।