- Home
- States
- Rajasthan
- किन्नर ने लाखों रुपए खर्च कर कराई गरीब बेटी की शादी: सब रॉयल वेडिंग की तरह...दिल जीत लेंगी यह तस्वीरें
किन्नर ने लाखों रुपए खर्च कर कराई गरीब बेटी की शादी: सब रॉयल वेडिंग की तरह...दिल जीत लेंगी यह तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में एक ऐसी शादी हुई जहां किन्नरों ने किसी से ग्रुप के लिए नहीं बल्कि लाखों रुपए खर्च कर एक गरीब बेटी की रॉयल शादी की। शादी से पहले बेटी की बारात भी निकलवाई।
इतना ही नहीं इस रॉयल वेडिंग में करीब 10 लाख से ज्यादा रुपयों का खर्चा हुआ जिसमें करीब 15 हजारों लोगों ने खाना भी खाया। शादी की पूरी व्यवस्था किन्नरों ने अपने पैसों से की।
दरअसल फतेहपुर के किन्नरों ने पूनम नाम की एक युवती को अपनी मुंहबोली बेटी बनाया हुआ। पूनम नाम की किन्नर ने करीब 6 से 7 साल पहले एक गरीब लड़की को अपनी धर्म बेटी बनाया था। और अब उसकी शादी करवाई है।
फतेहपुर में हुई इस शादी के कार्यक्रम 3 दिन तक चले। जिसमें हर एक वह रस्म हुई जो आम शादियों में पूरी की जाती है। लड़की की शादी में उसके परिवार के अलावा किन्नर समाज के सैकड़ों लोग भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़े- भांजी की रॉयल वेडिंग रस्म में बस ड्राइव कर पहुंचे अरबपति राजा, बहन की आखों से छलके आसूं
किन्नरों ने दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया। जानकारी देते हुए किन्नर पूनम बताती है कि फतेहपुर में ही इंद्र चंद सोनी की चाय की एक दुकान है। पूनम यहां कई बार आया जाया करती थी।
इसी दौरान उसे यहां पता चला कि इंद्र चंद के एक बेटी है जिसे लेकर वह काफी चिंतित है क्योंकि उसे अपनी बेटी की शादी करवानी थी। जब यह बात किन्नर पूनम को पता चली तो उसने इंद्रचंद को आश्वासन दिया कि उसकी बेटी की शादी करवा देगी।
शादी में जेवरात से लेकर हर एक उपहार भी दिया गया जो एक पिता अपने बेटी को शादी में देता है इसके अलावा शादी से 1 दिन पहले किन्नर ने गांव में अपनी मुंह बोली बेटी की बारात भी निकलवाई।
किन्नर पूनम ने ही चाय वाले की बेटी अन्नपूर्णा के लिए रिश्ता ढूंढा और फिर उसकी शादी की सभी रस्मों को पूरा करवा कर हंसी खुशी विदा भी किया।