Sirohi Accident News : राजस्थान के सिरोही जिले से  दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां घर की तीसरी मंजिल पर 12वीं के छात्र का शव पंखे से लटका मिला। साथ ही पास पड़ी नोटबुक के अंतिम पेज पर लिखा था "तू तो मरेगा कालू" 

Sirohi Accident News : राजस्थान के सिरोही जिले के रेवदर कस्बे में रविवार शाम एक 12वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। छात्र की लाश घर की तीसरी मंजिल पर एक पंखे से लटकी हुई मिली। मृतक की पहचान 17 वर्षीय रविंद्र सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए पड़ोसी डॉक्टर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

वीडियो में डरा-सहमा नजर आया

पुलिस के अनुसार, रविंद्र अपने माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रहा था। घटना के वक्त पिता धर्मवीर सिंह पास ही स्थित अपने स्टूडियो में थे। उसी समय, पड़ोसी डॉक्टर दिनेश शर्मा एक अन्य व्यक्ति के साथ स्टूडियो पर आया और रविंद्र का एक वीडियो दिखाया, जिसमें वह डरा-सहमा नजर आ रहा था। वीडियो में दोनों व्यक्ति उसे धमकाते हुए दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें :सिरोही में दर्दनाक हादसा: 3 मजदूरों की मौत, एक झटके में मलबे में दब गए 8 लोग

अंतिम पेज पर ‘तू तो मरेगा कालू’ लिखा

पिता का आरोप है कि इसके बाद दिनेश और उसका साथी रविंद्र को लेकर घर पहुंचे, जहां उस समय कोई मौजूद नहीं था। थोड़ी देर में मां और अन्य परिजन भी पहुंच गए। दिनेश ने सभी को जबरन तीसरी मंजिल पर ले जाकर वह दृश्य दिखाया जहां रविंद्र पंखे से लटका हुआ था। उसकी मुद्रा और स्थिति देखकर परिजनों ने आशंका जताई कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी हत्या हो सकती है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि छात्र की नोटबुक के अंतिम पेज पर “तू तो मरेगा कालू” लिखा हुआ मिला, जो परिजनों के अनुसार किसी और की हैंडराइटिंग है। पुलिस को संदेह होने पर एफएसएल टीम और मेडिकल बोर्ड को पोस्टमार्टम के लिए बुलाया गया है। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ मनोज गुप्ता भी अस्पताल पहुंचे और मौके पर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया। आरोपी डॉक्टर और उसका साथी फिलहाल फरार हैं।