Baran Snake Bite: राजस्थान के बारां जिले के महोदरा गांव में रक्षाबंधन पर जहरीले सांप के काटने से एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा परिवार और पूरे गांव में शोक का कारण बना है। 

DID YOU
KNOW
?
सांप से मौत का आंकड़ा
भारत में हर साल करीब 58,000 से ज्यादा लोग सांप के काटने से मरते हैं। ग्रामीण इलाके में यह संख्या ज्यादा है। बारिश में सांप अधिक सक्रिय होते हैं।

Rakhsha Bandhan Tragedy : बारां ज़िले के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के महोदरा गांव में रक्षाबंधन के मौके पर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहरीले सांप के डंसने से एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों की मौत हो गई। यह परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिए मायके आया था, लेकिन रात भर में खुशियां मातम में बदल गईं। जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय पिंकी देवी अपने पति, छह वर्षीय बेटे प्रिंस और चार वर्षीय बेटी नेहा के साथ मायके आई हुई थी। रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने के बाद वह भाई के कहने पर रात को रुक गई थी। 

सोमवार रात को सोए तो फिर नहीं उठे

सोमवार देर रात पिंकी अपने दोनों बच्चों के साथ एक ही बिस्तर पर सो रही थी। इसी दौरान कमरे में घुसे जहरीले सांप ने पहले बच्चों को और फिर पिंकी को डंस लिया। मंगलवार सुबह जब परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे तो तीनों अचेत अवस्था में पड़े थे। आवाज देने और हिलाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजन घबरा गए। उसी समय कमरे के एक कोने में सांप भी पड़ा मिला, जिसे बाद में परिजनों ने मार दिया।

गांव में पसरा सन्नाटा

  • घटना की गंभीरता देखते हुए परिवार के लोग पिंकी और दोनों बच्चों को तुरंत सीएचसी केलवाड़ा लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही केलवाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
  • इस हादसे के बाद महोदरा गांव में शोक की लहर है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की आंखों में आंसू हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी सांप के डंसने से कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस रोकथाम के उपाय नहीं किए गए हैं।

बारिश में क्यों ज्यादा निकलते हैं सांप?

वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बरसात के मौसम में सांपों के अधिक सक्रिय होने की संभावना जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में बारिश के दौरान सांप घरों में घुस सकते हैं, इसलिए रात को सोते समय बिस्तर ऊंचा रखना, दरवाजे-खिड़कियां बंद रखना और कमरे की सफाई बनाए रखना जरूरी है।

समुदाय में जागरूकता की जरूरत

  • ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन सांप काटने के मामलों से निपटने के लिए गांवों में जागरूकता अभियान चलाए।
  •  प्राथमिक उपचार की सुविधाएं उपलब्ध कराए। 
  • रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर हुआ यह हादसा पूरे इलाके के लिए गहरी पीड़ा का कारण बन गया है और इसने सांप के डंसने से होने वाले खतरे को एक बार फिर गंभीरता से लेने की चेतावनी दी है।