सार
जोधपुर. कथावाचक आसाराम, शिष्या से दुष्कर्म के मामले में 11 साल से जोधपुर जेल में बंद हैं। जेल में आसाराम के स्वास्थ्य स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हाल ही में महाराष्ट्र में इलाज हुआ, लेकिन उसके बाद भी उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। इसी बीच, गुजरात हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है, जिसमें आसाराम को उनके बेटे नारायण साई से मिलने की अनुमति दी गई है। लेकिन एक मीटिंग के लिए उसे 5 लाख रुपए जमा करने होंगे।
आसाराम से 4 घंटे की मुलाकात के लिए भेटा चुकाएगा 5 लाख
गौरतलब है कि नारायण साई भी सूरत सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसकी याचिका पर सुनवाई के बाद, कोर्ट ने चार घंटे की मुलाकात की अनुमति दी, लेकिन इसके लिए उसे 5 लाख रुपए जमा करने होंगे। यह मुलाकात जोधपुर जेल में होगी और इस दौरान केवल पिता-पुत्र की ही उपस्थिति होगी। अन्य किसी परिवार के सदस्य को मिलने की अनुमति नहीं है।
बापू से मिलना चाहता है नारायाण साई
नारायण ने कोर्ट में तर्क दिया था कि उसके पिता की तबियत खराब है, इसलिए वह उनसे मिलना चाहता है। इससे पहले दोनों के बीच कभी मुलाकात नहीं हुई थी। आसाराम ने कई बार पैरोल मांगी, लेकिन उन्हें कभी मंजूरी नहीं मिली। हालांकि, हाल ही में एक बार स्वास्थ्य कारणों से उन्हें पैरोल मिली थी, लेकिन इस दौरान किसी से मिलने की अनुमति नहीं थी।
गुजरात हाईकोर्ट ने दी मुलाकात की अनुमति
गुजरात हाईकोर्ट ने इस मुलाकात की अनुमति मानवीय आधार पर दी है। नारायण साई को पुलिस अधिकारियों की निगरानी में हवाई मार्ग से जोधपुर लाया जाएगा। मुलाकात के दौरान किसी अन्य व्यक्ति को उपस्थित नहीं रहने दिया जाएगा, जिससे कि सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखा जा सके। कोर्ट का यह फैसला उन दोनों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है।