सार

जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की एक क्रू मेंबर को जब जांच के लिए सीआईएसएफ की सिक्योरिटी टीम ने रोका तो वह भड़क गई और एएसआई को थप्पड़ मार दिया। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्रू मेंबर अनुराधा को गिरफ्तार कर लिया है।

 

जयपुर. इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह एक बड़ी घटना हो गई। सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़कर आगे जा रही क्रू मेंबर को जब सीआईएसएफ की सिक्योरिटी टीम ने रोका तो उसने तलाशी देने से इनकार कर दिया। जब महिला पुलिसकर्मी उसकी तलाशी लेने लगी तो उसने वहां खड़े एक पुरुष एएसआई को चांटा मार दिया। इस घटना के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और आज दोपहर में उसे अरेस्ट कर जयपुर एयरपोर्ट पुलिस थाने में भेज दिया गया ।

स्पाइस जेट की क्रू मेंबर है अनुराधा

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने बताया कि क्रू मेंबर का नाम अनुराधा है। वह स्पाइसजेट की क्रू मेंबर है। उसने जिस ASI को थप्पड़ मारा है उसका नाम गिरिराज प्रसाद है। गिरीराज ने रूटीन चेकिंग के लिए अनुराधा को रोका था, लेकिन अनुराधा ने खुद को जल्दी में बताया था। इस दौरान सीआईएसएफ की टीम और क्रू मेंबर के बीच काफी देर तक बहस हुई। बहस के दौरान अचानक भड़की क्रू मेंबर अनुराधा ने हाथ उठा लिया था। जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा मच गया था। इस पर भी ASI गिर्राज ने बिना जांच पड़ताल और सिक्योरिटी चेक के उसे अंदर जाने नहीं दिया था।

यह भी पढ़ें : मर्जी से संबंध बनाकर किया बलात्कार का केस, हाईकोर्ट ने कर दिया खारिज

अनुराधा को किया गिरफ्तार

सवेरे ही इस घटना की सूचना सीआईएसएफ के अधिकारियों तक पहुंची और उसके बाद दोपहर में जब मुकदमा दर्ज करने की अनुमति मिली तब जाकर ASI गिर्राज प्रसाद ने जयपुर एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। सवेरे ही अनुराधा को सीआईएसएफ ने हिरासत में ले लिया था। दोपहर में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी क्रू मेंबर के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में यह केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : आगरा का अनोखा केसः 'मदहोश' बीवी पति को बनाकर देती है पैग, अब यहां तक पहुंच गई बात...