सार
emergency landing SpiceJet tire burst: जयपुर से चेन्नई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट का टायर टेकऑफ के दौरान फटा। पायलट की सूझबूझ से विमान सुरक्षित लैंड हुआ। जांच जारी है।
SpiceJet tire burst: जयपुर से चेन्नई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब टेकऑफ के दौरान विमान का टायर फट गया। रात करीब 1:55 बजे हुई इस घटना के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को तुरंत सतर्क किया गया, और विमान को सुरक्षित लैंड कराने की तैयारी शुरू कर दी गई।
3000 फीट ऊंचाई पर खौफ का माहौल, फिर यूं बची सैकड़ों जिंदगियां!
फ्लाइट में सवार यात्रियों को जब तकनीकी गड़बड़ी की भनक लगी, तो कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और ATC की तेज प्रतिक्रिया से चेन्नई एयरपोर्ट पर सुबह 4:55 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया था। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के तुरंत बाद स्पाइसजेट और विमानन अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए। अब एयरलाइन की तकनीकी टीम यह पता लगाने में जुटी है कि यह मेंटेनेंस की लापरवाही थी या किसी और वजह से टायर में यह खराबी आई।
ये भी पढ़ें: गोलियों की बौछार से कांपा जोधपुर एक की मौत – इलाके में दहशत!
राज्यपाल के हेलीकॉप्टर में भी आई थी खराबी, क्या एविएशन सेक्टर खतरे में?
दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलीकॉप्टर में भी उड़ान भरते वक्त तकनीकी खराबी आ गई थी। हेलीकॉप्टर में अचानक स्पार्किंग और धुआं उठने लगा, जिससे पायलट ने तुरंत उसे नीचे उतार लिया।
बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं के चलते एविएशन इंडस्ट्री में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि विमानों और हेलीकॉप्टरों की नियमित जांच और रखरखाव में ज्यादा सख्ती बरतने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
यह भी पढ़ें: आज मेरे यार की शादी है...' गाने पर झूम रहे थे बाराती, अचानक पुलिस के आने से मच गया हड़कंप!