सार
राजस्थान में वंदेभारत पर फिर से पथराव कर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। पथराव से कुछ कोच में कांच टूटे हैं तो कुछ में चिटक गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से वंदे भारत ट्रेन पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव किया है। इस पथराव में ट्रेन के शीशे चटक गए हैं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भी राजस्थान में कई बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है। ट्रेन को नुकसान पहुंचाया गया है।
वंदे भारत को निशाना बनाया
इसबार राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में वंदे भारत को निशाना बनाया गया। अब रायला थाना पुलिस एक्शन में आ गई है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। रायला थाना पुलिस के साथ ही जीआरपी थाना पुलिस भी इसकी जांच पड़ताल कर रही है।
भीलवाड़ा-अजमेर रेलमार्ग से गुजरने के दौरान पथराव
जीआरपी पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा-अजमेर रेलमार्ग से गुजरने के दौरान कल रात को जयपुर से उदयपुर जा रही ट्रेन पर अचानक पथराव किया गया। रायला के निकट ट्रेन को कुछ देर के लिए रोकने की भी सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि कुछ कोच के शीशे टूट गए हैं और कुछ के चटक गए हैं। अचानक पथराव होने बोगी में मौजूद यात्री भी घबरा गए। उन्हें लगा कि कही ट्रेन किसी हादसे का शिकार तो नहीं हो गई।
पढ़ें रेलवे क्यों लाई नारंगी वंदे भारत एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने बताई इसके पीछे की खास वजह?
पहले भी किया है वंदेभारत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास
इससे पहले भी ट्रेन की पटरियों पर पत्थर रखकर उसे पलटाने का प्रयास किया गया था। पत्थरों के साथ ही लोहे की रॉड भी रखी गई थी ताकि ट्रेन को ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो और ट्रेन पटरियों से मिस हो जाए। लेकिन सही समय पर ट्रेन को रोक लिया गया और किसी भी तरह के नुकसान से उसे बचाया गया। इसके अलावा भी ट्रेन पर दो बार पथराव हो चुका है। पिछले पंद्रह दिन में ही ट्रेन पर पथराव की यह दूसरी घटना है।