सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में एक चार महीने का बच्चा 1 इंच के सोने के लॉकेट को निगल गया। किसी को कानों का खबर तक नहीं हुई । उसके बाद वह अचेत होने लगा और तेजी से सांस लेने लगा। 

बाड़मेर (राजस्थान). नजर से बचाने के लिए बच्चे को जो सोने का लॉकेट पहनाया गया वहीं बच्चे की जान का दुश्मन बनने वाला था । लेकिन समय रहते बच्चे की जान बचा ली गई । वह अब खतरे से बाहर है , लेकिन कुछ घंटे उसे अस्पताल में रखा गया है । घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के नजदीक बालोतरा कस्बे की है।  बच्चे की उम्र सिर्फ 4 महीना है।

बालोतरा के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र की यह घटना

बालोतरा के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में रहने वाले सागरमल के बेटे अर्पित के साथ यह घटना हुई है।  कल देर रात सांवरमल और परिवार के अन्य लोग घर में मौजूद थे।  4 महीने का बेटा अर्पित अपनी दादी के पास खेल रहा था। अर्पित को नजर से बचाने के लिए कुछ दिन पहले ही दादी ने सोने का एक विशेष प्रकार का लॉकेट काले धागे में डालकर अर्पित के गले में बांधा था।  लेकिन कल देर रात खेल कूद के दौरान वह धागा टूट गया और सोने का लॉकेट बाहर निकल आया।

लॉकेट उसके गले में फूड पाइप फंसा था...

करीब 1 इंच के इस लॉकेट को अर्पित निगल गया। किसी को कानों का खबर तक नहीं हुई । उसके बाद वह अचेत होने लगा और तेजी से सांस लेने लगा।  परिवार के लोग तुरंत निजी अस्पताल लेकर गए , वहां उसकी जांच की तो पता चला सोने का लॉकेट उसके गले में फूड पाइप के नजदीक फंसा हुआ है। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत एक छोटी सी सर्जरी की और उसके बाद सोने का लॉकेट निकाला  ग