सार

रावतसर में व्यापारी के टॉयलेट जाने पर बस से 15 लाख रुपये चोरी। CCTV फुटेज में चार संदिग्ध युवक कैद, पुलिस जांच में जुटी।

हनुमानगढ़. राजस्थान में स्थित हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे में चोरी की एक दिलचस्प और गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यापारी के बैग से 15 लाख रुपये चोरी हो गए। यह घटना 29 नवम्बर की रात की है, जब व्यापारी जयपुर जाने के लिए रावतसर से कड़वासरा बस सर्विस की बस में सवार हुआ था। अमित कुमार नामक व्यापारी अपनी बस यात्रा के दौरान अपने साथ एक बैग में 15 लाख रुपये रखे हुए थे, जो उसने कपड़ों के साथ एक थैले में रखा था। जब बस धनासर के पास स्थित बत्रा होटल पर रुकी, तो व्यापारी लघुशंका के लिए बस से नीचे उतरा।

सीसीटीवी कैमरे में क्लियर हो गई सारी फिल्म

व्यापारी ने बताया कि जब वह कुछ समय बाद वापस आया, तो उसने पाया कि उसके बैग की चेन खुली हुई थी और उसमें रखे कपड़े बिखरे हुए थे। सबसे बुरी बात यह थी कि 15 लाख रुपये से भरा थैला गायब था। व्यापारी ने तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। कैमरे में चार संदिग्ध युवक नजर आए, जिन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया था। इनमें से एक व्यक्ति बस के नीचे खड़ा था, जबकि तीन अन्य व्यक्ति बस के भीतर बैग से रुपये चुराते हुए फरार हो गए। इस घटना के बाद कल शाम को रिपोर्ट दी गई है और पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पैसों को छिपाने के लिए लगाया गजब दिमाग

पुलिस ने सहायक उपनिरीक्षक मांगेराम को जांच सौंप दी है। सीसीटीवी फुटेज से यह साफ हो गया है कि आरोपित चोरों की पहचान जल्द की जा सकती है। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि यह सारा पैसा उसके कारोबार में काम आने वाला था। इसमें से कुछ पैसा दूसरे लोगों से लिया गया था। पैसे को किसी बैग में रखने की जगह कपड़ों के बीच में छुपा कर रखा गया था, ताकि किसी को शक ना हो । लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की है वारदात हो गई है।

जयपुर में ढाई साल की बच्ची से हैवानियत, रेपिस्ट सिर्फ 11 साल का...