सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक छोटे से गांव के रहने वाले एक लड़के महिपाल की चर्चा इस वक्त पूरे प्रदेश में हो रही है। उसकी सफलता पर हर कोई उसे बधाई दे रहा है। दरअसल, महिपाल की जपान की एक कंपनी मे नौकरी लगी है, जिसका सालाना पैकेज एक करोड़ रुपए है।

बाड़मेर (राजस्थान). जब भी बात राजस्थान के बाड़मेर या जैसलमेर जिले की आती है। तो यही सोचा जाता है कि इन इलाकों में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली और पानी लोगों को कब पर्याप्त रूप में मुहैया होगी। भले ही यह इलाका मूलभूत सुविधाओं में पिछड़ा हुआ हो लेकिन यहां के युवा लगातार नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। ऐसा ही कारनामा यहां के रहने वाले महिपाल ने किया है।

महिपाल के कमाल की पूरे प्रदेश में चर्चा

महिपाल मूल रूप से बाड़मेर शहर के तिलक नगर के रहने वाले हैं। जिन्हें जापान देश की एक कंपनी में सालाना एक करोड़ का पैकेज मिला है। इसके बदले की चर्चा केवल बाड़मेर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा हो रहे हैं। महिपाल के पिता वन विभाग से रिटायर्ड है और मां गृहिणी। महिपाल अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा है।

जापान की कंपनी से मिला एक करोड़ का ऑफर

महिपाल बाड़मेर में रहकर ही अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की और फिर बीटेक करने के लिए दिल्ली चला गया। कॉलेज के दौरान ही उसे जापान के नगोया में 30 लाख का पैकेज मिला जिसके बाद अब 3 साल नौकरी करने पर उसे दूसरी कंपनी से ऑफर आया है जो 1 करोड़ का है। महिपाल बताते हैं कि जिस कंपनी में उन्हें नौकरी मिली है वह मैकनिका कॉरपोरेशन है। जो मल्टी नेशनल कंपनी है। इसका ऑफिस केवल जापान ही नहीं बल्कि यूरोप, सिंगापुर, हांगकांग, मलेशिया और अमेरिका में भी है। इस कंपनी का काम आईआईटी कंसल्टेंसी का है।